सरकारी बैंक हो जाएंगे मालामाल! मिलेंगे 35 हजार करोड़, SBI समेत ये PSU स्टॉक बन सकते हैं जैकपाॅट
सरकार पीएसयू बैंकों में FDI लिमिट बढ़ाने पर विचार कर रही है, इसका फायदा एसबीआई समेत कई बैंकिंग स्टॉक्स को मिलने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा का अनुमान है कि MSCI से 35 हजार करोड़ का इनफ्लो आ सकता है.
Focus on PSU stocks: देश के सरकारी बैंकों की पहुंच बढ़ाने और विदेशी निवेशकों को लुभाने के मकसद से सरकार PSU बैंकों में विदेशी निवेश यानी FDI लिमिट बढ़ाने पर विचार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) मिलकर इस पर विचार कर रहे हैं. उनके मुताबिक PSU बैंकों में FDI की मौजूदा 20% सीमा को बढ़ाकर 40% किया जा सकता है. वहीं ब्रोकरेज फर्म नुवामा का अनुमान है कि लिमिट हटने पर 6 प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक में MSCI से जुड़े 3.98 बिलियन डॉलर यानी करीब 35 हजार करोड़ का इनफ्लो आ सकता है. इससे सरकारी बैंकों के शेयर उड़ान भर सकते हैं. जिसका फायदा निवेशकों को होगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
भारत का सबसे भरोसेमंद बैंक SBI, जो 200 साल से ज़्यादा पुराना है, सरकार के फैसले का सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है. ETBFSI रिसर्च के मुताबिक, अगर FDI लिमिट बढ़ती है तो SBI में करीब 466 मिलियन अमेरिकी डॉलर का विदेशी निवेश आ सकता है. इससे बैंक की ग्लोबल साख मजबूत होगी. वहीं नुवामा के अनुमान के अनुसार, अगर सरकार विदेशी संस्थागत निवेश की लिमिट को 49% तक बढ़ाया जाता है, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को लगभग 2,203 मिलियन डॉलर का निवेश मिल सकता है.
वित्तीय स्थिति
Q1 FY26 में SBI का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹4,74,622 करोड़ दर्ज किया गया, जो पिछले साल के ₹4,65,417 करोड़ से ज़्यादा है. वहीं नेट प्रॉफिट भी बढ़कर ₹2,16,266 करोड़ पहुंच गया.
शेयर का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में SBI के शेयर 9% बढ़े हैं और अब ₹930 पर पहुंच गए हैं. 3 साल में इसने 62 फीसदी और 5 साल में 391 फीसदी का रिटर्न दिया है. 28 अक्टूबर 2025 को इसने अपना 52 हफ्ते का हाई ₹935.90 को छुआ.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
भारत के शीर्ष PSU बैंकों में शुमार बैंक ऑफ बड़ौदा की भारत समेत17 देशों में शाखाएं फैली हुई हैं. यह बैंक पर्सनल से लेकर इंटरनेशनल बैंकिंग तक की सेवाएं देता है. अगर FDI लिमिट बढ़ती है तो BoB में भी करीब 177 मिलियन डॉलर का विदेशी पैसा आने का अनुमान है.
वित्तीय स्थिति
Q1 FY26 में BoB का NII ₹1,25,598 करोड़ रहा, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग बराबर है. हालांकि नेट प्रॉफिट घटकर ₹33,519 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल यही ₹45,805 करोड़ था.
शेयर का प्रदर्शन
BoB का शेयर इस महीने 8% चढ़ा है और ₹276 पर पहुंच गया है. इसका 52 सप्ताह का हाई ₹276.9 है. इसने 3 साल में 87 फीसदी और 5 साल में 565 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
भारत का तीसरा बड़ा सार्वजनिक बैंक PNB, 1894 में स्थापित हुआ था, FDI की लिमिट बढ़ाए जाने से इसे भी तगड़ा फायदा हो सकता है. नुवामा के अनुमान के मुताबिक PNB को 355 मिलियन डॉलर मिल सकते हैं. बता दें पीएनबी की मौजूदगी देश समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत है. इसके पैर UK, हांगकांग, दुबई और काबुल में शाखाएँ और नेपाल, भूटान, कजाकिस्तान तक फैले हैं.
यह भी पढ़ें: 189300 करोड़ का ऑर्डर बुक, 1249% का रिटर्न, अब इस डिफेंस कंपनी ने की बड़ी डील, भारत में बनाएगी सिविल एयरक्राफ्ट
वित्तीय स्थिति
Q2 FY26 में बैंक का NII ₹1,06,549 करोड़ रहा, जो पिछले साल के समान स्तर पर है. नेट प्रॉफिट भी बढ़कर ₹48,486 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल ₹44,320 करोड़ था.
शेयर का प्रदर्शन
PNB का शेयर इस महीने 12% चढ़ा है और ₹121 पर ट्रेड कर रहा है. इसका 52 हफ्ते का हाई ₹121.45 है. इसके शेयर ने 3 साल में 178 फीसदी और 5 साल में 352 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.