सेबी के एक सुझाव से भरभराकर टूटे बड़े म्यूचुअल फंड कंपनियों के शेयर, 7 फीसदी तक फिसले स्टॉक
सेबी (SEBI) के नए प्रस्ताव के बाद HDFC AMC, UTI AMC, Nippon Life AMC, Aditya Birla Sun Life AMC और Canara Robeco AMC के शेयर 6 से 7 फीसदी तक टूट गए. बाजार रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड्स द्वारा ली जाने वाली एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) पर बड़ा बदलाव सुझाया है. सेबी के प्रस्ताव के मुताबिक, अब ब्रोकरेज चार्ज और अन्य लेवी (जैसे STT, GST, स्टाम्प ड्यूटी आदि) को टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) की सीमा से बाहर रखा जाएगा.
आज, 29 अक्तूबर क बाजार में तेजी देखने को मिली. इससे विपरीत एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. सेबी (SEBI) के नए प्रस्ताव के बाद HDFC AMC, UTI AMC, Nippon Life AMC, Aditya Birla Sun Life AMC और Canara Robeco AMC के शेयर 6 से 7 फीसदी तक टूट गए. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि ऐसे शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी?
सेबी के नए नियम से बढ़ी बेचैनी
बाजार रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड्स द्वारा ली जाने वाली एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) पर बड़ा बदलाव सुझाया है. सेबी के प्रस्ताव के मुताबिक, अब ब्रोकरेज चार्ज और अन्य लेवी (जैसे STT, GST, स्टाम्प ड्यूटी आदि) को टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) की सीमा से बाहर रखा जाएगा. सेबी के ड्राफ्ट पेपर में कहा गया है कि स्पष्टता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए यह प्रस्ताव किया गया है कि सभी वैधानिक लेवी (STT, GST, CTT, स्टाम्प ड्यूटी) को TER की सीमा से बाहर रखा जाए. साथ ही ब्रोकरेज, एक्सचेंज और रेगुलेटरी फीस के मौजूदा अनुमत खर्चों को यथावत रखा जाए.
परफॉर्मेंस आधारित खर्च की नई व्यवस्था
सेबी ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि म्यूचुअल फंड कंपनियों को परफॉर्मेंस-बेस्ड एक्सपेंस रेशियो का विकल्प दिया जाए. यानी यदि किसी स्कीम का प्रदर्शन अच्छा होता है, तो AMC को ज्यादा शुल्क लेने की अनुमति हो सकती है. हालांकि, यह व्यवस्था वैकल्पिक होगी और इसके लिए अलग फ्रेमवर्क बाद में तैयार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का रिटर्न किंग! 46 पैसे से ₹120 पार निकला शेयर, आया बड़ा अपडेट; 3 नवंबर है खास
शेयरों में गिरावट का हाल
- सेबी के इस प्रस्ताव के बाद निवेशकों में घबराहट दिखी और सुबह के कारोबार में सभी प्रमुख AMC स्टॉक्स लाल निशान में खुलें.
- HDFC AMC का शेयर करीब 4 फीसदी गिरकर रुपये 5421.50 पर खुला और दिन का निचला स्तर रुपये 5288 तक गया, जो 6.36 फीसदी की गिरावट थी. सुबह 9:45 बजे यह रुपये 5410 पर कारोबार कर रहा था.
- UTI AMC ने रुपये 1270 पर शुरुआत की और रुपये 1261 तक लुढ़का, जो लगभग 3.3 फीसदी की गिरावट थी.
- Aditya Birla Sun Life AMC भी तेज गिरावट के साथ रुपये 774 पर ट्रेड कर रहा था.
- Nippon Life India AMC के शेयर 6 फीसदी टूटकर रुपये 858 पर पहुंच गए.
- वहीं, Canara Robeco AMC, जो हाल ही में लिस्ट हुआ था, 4.5 फीसदी गिरकर रुपये 323.40 पर ट्रेड कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- पावर सेक्टर का दमदार खिलाड़ी, निचले स्तर से लगातार भाग रहा शेयर, ऑर्डरबुक से करता है राज!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.