TVS Motor के स्टॉक प्राइस की क्या होगी दिशा? किसी ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस तो किसी ने की कटौती
मंगलवार को TVS Motor Company का शेयर लाल निशान में रहा और यह 1.49 फीसदी गिरकर 3,509 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1,66,708 करोड़ रुपये है. Q2 FY25-26 में कंपनी ने 14,037 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 795.48 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 2,108 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. पिछले हफ्ते ही स्टॉक ने अपना नया 52-वीक हाई बनाया था.
TVS Motor Company Share Price: दोपहिया दिग्गज TVS Motor Company के तिमाही नतीजों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेस ने अपने-अपने व्यू जारी किए हैं. कंपनी का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा, लेकिन अलग-अलग हाउसेस के नजरिए में फर्क साफ दिखा. जहां, Morgan Stanley और Jefferies को कंपनी में मजबूत ग्रोथ की संभावना दिख रही है, वहीं CITI अब भी सतर्क है और ‘Sell’ रेटिंग बनाए रखी है.
Morgan Stanley का नजरिया – Overweight रेटिंग बरकरार, टारगेट बढ़ाकर 4,022 रुपये
Morgan Stanley ने TVS Motor पर अपनी Overweight रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4,022 रुपये कर दिया है, जो पहले 3,933 रुपये था. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी सेक्टर में सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है और आने वाले अपसाइकिल से सबसे ज्यादा फायदा उठा सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले समय में स्कूटरीकरण (Scooterization) और प्रीमियमाइजेशन दोपहिया बाजार की ग्रोथ के मुख्य चालक रहेंगे. कंपनी मार्केट शेयर, ग्रोथ और मार्जिन—तीनों मोर्चों पर मजबूत प्रदर्शन कर रही है.
CITI का व्यू – ‘Sell’ रेटिंग बरकरार, टारगेट घटाकर 2,750 रुपये
CITI ने TVS Motor पर अपनी Sell रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस घटाकर 2,750 रुपये किया है, जो पहले 2,800 रुपये था. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी का EBITDA अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा, जिसकी वजह उच्च SG&A खर्च रहा. वहीं PAT में गिरावट अन्य आय कम होने के कारण आई. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि GST में संभावित कटौती से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. मैनेजमेंट ने FY26 की दूसरी छमाही में 8 फीसदी सालाना ग्रोथ का अनुमान जताया है. शहरी मांग मजबूत बनी हुई है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में अच्छे मानसून से रिकवरी की उम्मीद है. हालांकि, उच्च वैल्यूएशन और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण ब्रोकरेज सतर्क रुख बनाए हुए है.
Jefferies का नजरिया – ‘Buy’ रेटिंग बरकरार, टारगेट 4,300 रुपये
Jefferies ने TVS Motor पर Buy रेटिंग दोहराई है और टारगेट प्राइस 4,300 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के EBITDA और PAT में 40-44 फीसदी सालाना ग्रोथ दर्ज की गई, जो अनुमान के अनुरूप रही. कंपनी की वॉल्यूम में 23 फीसदी सालाना बढ़ोतरी हुई, जबकि EBITDA मार्जिन 12.7 फीसदी पर स्थिर रहा. Jefferies का मानना है कि FY25 से FY28 के बीच इंडस्ट्री वॉल्यूम में 10 फीसदी CAGR की वृद्धि हो सकती है, वहीं TVS Motor का EPS 27 फीसदी CAGR से बढ़ने का अनुमान है. ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि कंपनी का घरेलू बाजार में मार्केट शेयर 22 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और एक्सपोर्ट में भी नया रिकॉर्ड बना है.
इसे भी पढ़ें- पावर सेक्टर का दमदार खिलाड़ी, निचले स्तर से लगातार भाग रहा शेयर, ऑर्डरबुक से करता है राज!
स्टॉक का हाल
मंगलवार को TVS Motor Company का शेयर लाल निशान में रहा और यह 1.49 फीसदी गिरकर 3,509 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1,66,708 करोड़ रुपये है. Q2 FY25-26 में कंपनी ने 14,037 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 795.48 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 2,108 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया. पिछले हफ्ते ही स्टॉक ने अपना नया 52-वीक हाई बनाया था.
इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का रिटर्न किंग! 46 पैसे से ₹120 पार निकला शेयर, आया बड़ा अपडेट; 3 नवंबर है खास
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.