बजट की आहट और रेलवे शेयरों की रफ्तार, RVNL से IRFC तक कौन सा स्टॉक बन सकता है अगला स्टार?

रेलवे सेक्टर में बजट से पहले हल्की तेजी आना आम बात है. इस समय RVNL में करीब 15 से 16 फीसदी की बढ़त देखी गई है. IRFC में लगभग 10 फीसदी और Jupiter Wagons में करीब 19 फीसदी की चाल आई है. इसका मतलब है कि निवेशकों की रुचि अभी बनी हुई है. हालांकि कुछ जगह मुनाफावसूली भी शुरू हो गई है.

Railway Stocks Image Credit: @AI/Money9live

Railway Stocks: जैसे-जैसे आम बजट नजदीक आता है, शेयर बाजार में कुछ सेक्टरों में हलचल तेज हो जाती है. इनमें रेलवे सेक्टर हमेशा चर्चा में रहता है. पिछले कई सालों से यह देखा गया है कि बजट से पहले रेलवे से जुड़े शेयरों में खरीदारी बढ़ती है. इस बार भी वही माहौल बनता दिख रहा है. बीते एक महीने में RVNL, IRFC और Jupiter Wagons जैसे शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है.

निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है. क्या अगले 4 से 6 महीने या 12 महीने के नजरिए से रेलवे सेक्टर में पैसा लगाना सही रहेगा. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अभी बड़े उछाल की उम्मीद नहीं है, लेकिन गिरावट में खरीदारी के मौके जरूर बन सकते हैं. इसी सोच के साथ रेलवे सेक्टर और उससे जुड़े शेयरों पर एक आसान नजर डालते हैं.

बजट से पहले रेलवे शेयरों में हलचल

रेलवे सेक्टर में बजट से पहले हल्की तेजी आना आम बात है. इस समय RVNL में करीब 15 से 16 फीसदी की बढ़त देखी गई है. IRFC में लगभग 10 फीसदी और Jupiter Wagons में करीब 19 फीसदी की चाल आई है. इसका मतलब है कि निवेशकों की रुचि अभी बनी हुई है. हालांकि कुछ जगह मुनाफावसूली भी शुरू हो गई है.

किन शेयरों में दिख रहा है दम

मनी 9 से बात करते हुए VP Research के Mahesh M Ojha ने कहा है कि RVNL, IRFC, Jupiter Wagons, RailTel और Titagarh जैसे शेयरों में आगे भी कामकाज बढ़ता दिख सकता है. अगर इनमें थोड़ी गिरावट आती है, तो यह खरीदारी का मौका हो सकता है. खास बात यह है कि इन कंपनियों को रेलवे से लगातार ऑर्डर मिलते रहते हैं. इसी वजह से लंबे समय में इनकी स्थिति मजबूत मानी जा रही है.

शेयर का नामशेयर प्राइसपिछले कारोबारी दिन में तेजी52 हफ्ते का हाई52 हफ्ते का लोमार्केट कैपP/E रेश्योडिविडेंड
(RVNL)365करीब 1%501301₹76,000 करोड़670.47%
Jupiter Wagons Ltd338करीब 0.3%524247₹14,000 करोड़
Titagarh Rail Systems Ltd892करीब 1.1%1,148654₹12,000 करोड़610.11%
(IRFC)128करीब 2.1%156108₹1.68 लाख करोड़241.44%
RailTel Corporation of India Ltd376करीब 1.3%478265₹12,000 करोड़380.53%
सोर्स: BSE

टारगेट और नजरिया क्या रखें

RVNL के लिए 420 से 440 रुपये की रेंज आने वाले समय में देखी जा सकती है. Jupiter Wagons में 435 से 450 रुपये का स्तर संभव माना जा रहा है. वहीं Titagarh में 1050 से 1100 रुपये का दायरा 9 से 12 महीनों में देखने को मिल सकता है. निवेशकों को यहां जल्दी मुनाफा कमाने की जगह 12 से 15 महीने का नजरिया रखना चाहिए.

क्या अब पहले जैसा बड़ा उछाल आएगा

पिछले एक दो साल जैसा तेज उछाल अब तुरंत नहीं दिखेगा. लेकिन धीरे धीरे एक्यूम्युलेशन का जोन बन सकता है. यानी जब भी शेयर थोड़ा ठंडा हो या नीचे आए, तब सोच समझकर खरीदारी की जा सकती है. साल भर में रेलवे सेक्टर से सीमित लेकिन ठीक ठाक रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.

बजट में किन सेक्टरों पर रहेगा फोकस

रेलवे के अलावा डिफेंस, इंफ्रा, हेल्थकेयर और इंश्योरेंस ऐसे सेक्टर हैं जहां सरकार का ध्यान रहने की संभावना है. रेलवे में पहले से काम चल रहा है, लेकिन और निवेश की जरूरत है. हेल्थकेयर और इंफ्रा में भी खर्च बढ़ सकता है. डिफेंस सेक्टर में भी बजट आवंटन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. रेलवे सेक्टर में जल्दबाजी से बचना जरूरी है. गिरावट में धीरे धीरे खरीदारी करना बेहतर रणनीति हो सकती है. लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों के लिए यह सेक्टर अब भी आकर्षक बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.