पावर सेक्टर का डार्क हार्स! लगातार मिले बड़े-बड़े ऑर्डर, नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक; 52-वीक हाई के करीब पहुंचा

स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 636.50 रुपये से 140 प्रतिशत से अधिक का जबरदस्त रिटर्न दिया है. शेयर (17 अक्टूबर, साढ़े 10 बजे तक) 1,560 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो 52-सप्ताह के हाई 1,639 रुपये के करीब है. पिछले हफ्ते में शेयर 2.75 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि पिछली तिमाही में यह 15.62 प्रतिशत ऊपर गया है.

नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक Image Credit: Canva

Rajesh Power Services Share Price: पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनी राजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड (RPSL) के शेयरों में हलचल बढ़ गई है. इसके पीछे की वजह कंपनी को मिल रहे लगातार बड़े ऑर्डर हैं. अब कंपनी को गुजरात सरकार की बिजली वितरण कंपनी उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) से 921.89 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) के टर्नकी प्रोजेक्ट मिले हैं. इन प्रोजेक्ट्स के तहत मौजूदा 11kV एचटी ओवरहेड नेटवर्क को अंडरग्राउंड केबल सिस्टम में बदला जाएगा और 11kV मीडियम वोल्टेज कवर्ड कंडक्टर (MVCC) इंस्टॉल किए जाएंगे. ये काम गुजरात के हिम्मतनगर, पालनपुर, मेहसाणा और साबरमती सर्किल में किए जाएंगे. यह शेयर अपने एक साल के हाई के करीब पहुंच गया है.

सोर्स-BSE

लगातार मिल रहे हैं नए प्रोजेक्ट्स

UGVCL के नए ऑर्डर के साथ कंपनी का ऑर्डर बुक अब 3,628 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हाल ही में कंपनी ने दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (DGVCL) से 143.11 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट हासिल किए थे. इसके अलावा RPSL को 278 करोड़ रुपये के बड़े ऑर्डर भी मिले थे, जिसमें 400 kV गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन (GIS) प्रोजेक्ट भी शामिल था.

कंपनी का बिजनेस और प्रदर्शन

राजेश पावर सर्विसेज लिमिटेड देश की अग्रणी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है, जो पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करती है. कंपनी GIS और AIS सबस्टेशन्स, हाई वोल्टेज केबल्स, ट्रांसमिशन लाइंस और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम्स के टर्नकी प्रोजेक्ट्स संभालती है.

स्टॉक परफॉर्मेंस और वैल्यूएशन

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का बादशाह! 39000% रिटर्न के बाद फिर गरजा शेयर, मिले बड़े ऑर्डर, ऑर्डर बुक मचा रहा तहलका

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे 5 फंडामेंटली मजबूत स्टॉक, लिस्ट में Varun Beverages, Tata Motors समेत ये दिग्गज शामिल

Zomato के शेयर भरेंगे ऊंची उड़ान, ब्रोकरेज ने कहा 48 फीसदी तक उछलेगा स्टॉक; जानें- कैसी है वित्तीय स्थिति

सुनील सिंघानिया ने इन दो स्मॉलकैप स्टॉक्स पर लगाया दांव, एक ने 3 साल में दिया 177 फीसदी रिटर्न; शेयरों पर रखें नजर

3 साल में 1500% रिटर्न, DRDO से मिला 39 करोड़ का ऑर्डर; ISRO और HAL हैं क्लाइंट, फोकस में रखें ये डिफेंस स्टॉक

तीन दिन में 15 फीसदी उछले Ola Electric के शेयर, आखिर कहां से मिल रही पावर; कंपनी ने क्या किया है नया?

25 रुपये से सस्‍ता ये छुटकू शेयर बना रॉकेट, 5% उछाल के साथ लगा अपर सर्किट, FIIs और प्रमोटर्स का बना फेवरेट