RBL Bank का शेयर बनेगा पैसा छापने की मशीन! एक्सपर्ट ने दी जोरदार सलाह, अब तक 100% उछल चुका है स्टॉक
RBL Bank Share Outlook and Target: इस साल अब तक इस बैंकिंग स्टॉक में 100 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. हाल की तेजी के पीछे की वजह एमिरेट्स एनबीडी द्वारा प्रस्तावित आरबीएल बैंक निवेश है. इससे अब धीरे-धीरे पुष्टि हो रही है कि आरबीएल अब बिकने की राह पर है.
RBL Bank Share Outlook and Target: आरबीएल बैंक के शेयर हाल के दिनों में जोरदार अंदाज में चले हैं और अब यह शेयर 300 रुपये के पार पहुंच चुका है. इस साल अब तक इस बैंकिंग स्टॉक में 100 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. हाल की तेजी के पीछे की वजह एमिरेट्स एनबीडी द्वारा प्रस्तावित आरबीएल बैंक निवेश है. इससे अब धीरे-धीरे पुष्टि हो रही है कि आरबीएल अब बिकने की राह पर है. कहा जा रहा है कि एमिरेट्स एनबीडी आरबीएल में 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा. करीब 96 करोड़ शेयर का प्रेफरेंशियल इश्यू जारी होगा, जो कि 280 रुपये के भाव पर हो सकता है. अब निवेशकों को इस स्टॉक को खरीदना चाहिए, या फिर जिनके पास उन्हें प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए, आइए एक्सपर्ट से समझ लेते हैं.
प्रेफरेंशियल इश्यू और ओपन ऑफर
बैंक को प्रेफरेंशियल इश्यू के साथ साथ ओपन ऑफर लाना भी जरूरी होगा, क्योंकि जब भी कोई किसी कंपनी में या भारतीय कंपनी में 26 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी खरीदता है, तो उसे एक ओपन ऑफर लाना होता है. मिरेट्स एनबीडी आरबीएल बैंक में 60 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद रहा है, तो उसे करीब 26 फीसदी के लिए ओपन ऑफर लाना होगा. रिपोर्ट के अनुसार, प्रेफरेंशियल का इश्यू साइज करीब 26,853 करोड़ रुपये है और ओपन ऑफर का साइज करीब 11,636 करोड़ रुपये है.
एमिरेट्स एनबीडी करीब 26,853 करोड़ रुपये प्रेफरेंशियल इशू के जरिए इन्वेस्ट कर रहा है और ओपन ऑफर के जरिए 11,636 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है. दोनों को जोड़ लो तो करीब 38,489 करोड़ की वैल्यू बैठती है. यह वैल्यू सिर्फ 86 फीसदी स्टेक की है.
आरबीएल बैंक के शेयर का आउटलुक
अब बात कर लेते हैं आरबीएल बैंक के शेयर के आउटलुक की. लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने इस स्टॉक पर अपना नजरिया दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी साफ किया था कि पुरानी मैनेजमेंट से हटकर नए मैनेजमेंट या कुछ टेकओवर वाली कहानी चल रही है. अगर ये सब कुछ सही रहा तो आरबीएल बैंक का शेयर कम से कम 400 रुपये तक तो जाएगा.’
क्या करें मौजूदा निवेशक?
उन्होंने आगे कहा कि स्विंग ट्रेडिंग में देखिए 20 दिन में 18 फीसदी या उससे अधिक मिल रहा है, तो प्रॉफिट बुकिंग तो कर लेनी चाहिए. अगर आप स्विंग ट्रेडिंग के नियम का पालन कर रहे हैं, तो ये काम कर सकते हैं. अगर कोई इन्वेस्टर है और एक या डेढ़ साल का समय स्टॉक में दे सकता है, तो फिर उसके लिए 15-20 फीसदी का मूव मायने नहीं रखने चाहिए.
आरबीएल बैंक के शेयर पर टारगेट
अंशुल जैन ने आरबीएल बैंक के शेयर पर अपना पहला टारगेट 444 रुपये का दिया. ऑन चार्ट मेजर रेजिस्टेंस इसका 444 रुपये पर है. तो यह पहले 444 जाएगा और फिर जब 444 के पास कंसोलिडेट करके निकलेगा तो ऑल टाइम हाई आराम से निकाल लेगा.
जमकर मुनाफा देगा आरबीएल बैंक का शेयर
आगे उन्होंने कहना है कि अभी सबकुछ सही नजर आ रहा है. अगर मान लीजिए कि नया प्रमोटर जो रहा है, उसने बैकआउट कर दिया, जैसी खबर आ गई तो फिर 250-260 रुपये का सपोर्ट टूटेगा. अगर ऐसा नहीं होता है, तो धीरे-धीरे जो कहानी बढ़ रही है, तो मुझे नहीं लगता कि 250 रुपये का सपोर्ट टूटेगा.
अगर यह लेवल टूटेगा, तो फिर ये वैल्यू बाइंग वाला स्टॉक हो जाएगा. स्टॉक दो-तीन साल का समय लगाएगा और अपने ऑल टाइम हाई के टारगेट को हिट करेगा. उन्होंने कहा कि यह वो स्टॉक है जिसमें इन्वेस्टर लंबा पैसा कमा सकते हैं और ट्रेडर हर छोटे-छोटे पांच आठ दिन के ब्रेकआउट को प्ले कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें