सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल
तेजी-मंदी से भरे बाजार के इस दौर में रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए सीख है. बाजार सुस्त हो सकता है, लेकिन सही स्टॉक चयन और धैर्य से बड़े रिटर्न पाना संभव है.रेखा झुनझुनवाला और उनकी एसोसिएट कंपनियों के पास कुल 26 लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी है. इन कंपनियों में उनका कुल निवेश मूल्य ₹62,584.5 करोड़ से ज्यादा है.
Rekha Jhunjhunwala’s Portfolio: बाजार में जब भी बड़े निवेशकों की बात होती है, तो रेखा झुनझुनवाला का नाम जरूर सामने आता है. देश के दिग्गज निवेशकों में उनकी गिनती हमेशा से खास रही है. शेयर बाजार में गिरावट का दौर इस साल हावी रहा, जिसके चलते कई बड़े निवेशकों की कमाई पर असर पड़ा है. विजय केडिया और आशीष कचोलिया जैसे नामी निवेशकों को भी इस गिरावट में करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन इस गिरावट के तुफान में भी रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियों उन्हें मुनाफा दे गया.
रेखा झुनझुनवाला की मजबूत पकड़
भारतीय शेयर बाजार में रेखा झुनझुनवाला के निवेश को बाजार में हमेशा ध्यान से ट्रैक किया जाता है. उनका निवेश मुख्य रूप से वित्तीय सेवाओं, टेक्नोलॉजी, रिटेल और फार्मा सेक्टर में रही है. हर तिमाही कंपनियों की ओर से शेयरहोल्डिंग डेटा जारी किया जाता है, जिसके आधार पर निवेशकों की हिस्सेदारी का पता चलता है.
26 कंपनियों में हिस्सेदारी, 62,584 करोड़ से अधिक की नेटवर्थ
शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला और उनकी एसोसिएट कंपनियों के पास कुल 26 लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी है. इन कंपनियों में उनका कुल निवेश मूल्य ₹62,584.5 करोड़ से ज्यादा है. यदि हम दिसंबर 2024 और दिसंबर 2025 की तुलना करें, तो तस्वीर और भी साफ हो जाती है-
- दिसंबर 2024 नेटवर्थ: ₹50,310 करोड़
- दिसंबर 2025 नेटवर्थ: ₹62,584.5 करोड़
- बढ़त: लगभग 5.11%

मौजूदा बाजार की सुस्ती के बीच इतनी बढ़त हासिल करना बताता है कि उनके पोर्टफोलियो में चुनी गई कंपनियों की बुनियाद मजबूत है और लंबी अवधि में उनकी रणनीति सफल साबित हो रही है.
दूसरे दिग्गजों को नुकसान, लेकिन झुनझुनवाला पोर्टफोलियो मजबूत
जहां कई बड़े निवेशक बीते कुछ महीनों में नुकसान में रहे, वहीं रेखा झुनझुनवाला ने स्थिर रिटर्न दर्ज कर अपनी पहचान को और मजबूत किया है. उनकी निवेश रणनीति लंबे समय की सोच, मजबूत कंपनियों के चयन और सही समय पर पोर्टफोलियो बैलेंस करने पर आधारित मानी जाती है.
इन टॉप 7 कंपनियों में हिस्सेदारी

डेटा सोर्स: Trendlyne
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर
FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव
NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें
