इन 5 शेयरों का RSI 30 से नीचे, आ सकता है रिवर्सल, लिस्ट में अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां
अगर RSI 70 से ऊपर हो तो शेयर ओवरबॉट माना जाता है यानी वहां से मुनाफावसूली आ सकती है. वहीं RSI 30 से नीचे चला जाए तो शेयर ओवरसोल्ड जोन में माना जाता है और वहां से बाउंस बैक की उम्मीद बनती है.
शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस के लिहाज से RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स को काफी अहम माना जाता है. RSI यह बताता है कि किसी शेयर में तेजी या गिरावट कितनी तेज है. इसका पैमाना 0 से 100 के बीच होता है. अगर RSI 70 से ऊपर हो तो शेयर ओवरबॉट माना जाता है यानी वहां से मुनाफावसूली आ सकती है. वहीं RSI 30 से नीचे चला जाए तो शेयर ओवरसोल्ड जोन में माना जाता है और वहां से बाउंस बैक की उम्मीद बनती है. Nifty 500 के कुछ शेयर फिलहाल RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. आइए इन पर एक नजर डालते हैं.
Cochin Shipyard Ltd
Cochin Shipyard Ltd देश का प्रमुख शिपबिल्डिंग और शिप रिपेयर यार्ड है. यह भारत सरकार की मिनीरत्न पीएसयू कंपनी है, जिसकी स्थापना 1972 में हुई थी. कंपनी डिफेंस और कमर्शियल दोनों सेगमेंट के लिए बड़े जहाज बनाने और उनकी मरम्मत का काम करती है.
गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप करीब 39660 करोड़ रुपये रहा. शेयर 1506 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 21.26 रहा. यह साफ तौर पर ओवरसोल्ड जोन में है, जिससे आगे चलकर बाउंस की संभावना बन सकती है.
NCC Ltd
NCC Limited एक जानी मानी इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनी है. इसकी मौजूदगी बिल्डिंग, रोड, वॉटर, सिंचाई, रेलवे, इलेक्ट्रिकल और माइनिंग जैसे कई सेगमेंट में है.
कंपनी का मार्केट कैप करीब 9609 करोड़ रुपये है. शेयर 153.07 रुपये पर बंद हुआ और RSI 15.59 रहा. इतना कम RSI बताता है कि शेयर पर भारी दबाव रहा है और यह ओवरसोल्ड जोन में है.
Alkyl Amines Chemicals Ltd
Alkyl Amines Chemicals एक प्रमुख स्पेशलिटी केमिकल कंपनी है, जो फार्मा, एग्रो केमिकल और वॉटर ट्रीटमेंट सेक्टर को सप्लाई करती है. कंपनी की मजबूत पकड़ कई निच प्रोडक्ट्स में मानी जाती है.
गुरुवार को इसका मार्केट कैप करीब 8006 करोड़ रुपये रहा. शेयर 1567.45 रुपये पर बंद हुआ और RSI 22.48 रहा. यह भी ओवरसोल्ड जोन में बना हुआ है.
BASF India Ltd
BASF India जर्मनी की दिग्गज केमिकल कंपनी BASF की भारतीय इकाई है. कंपनी एग्रीकल्चर, ऑटो, फार्मा और कंस्ट्रक्शन जैसे सेक्टर में केमिकल सॉल्यूशंस देती है.
कंपनी का मार्केट कैप करीब 16487 करोड़ रुपये है. शेयर 3818 रुपये पर बंद हुआ और RSI 20.59 रहा. यह संकेत देता है कि शेयर में फिलहाल कमजोरी है और ओवरसोल्ड स्थिति बनी हुई है.
Piramal Pharma Ltd
Piramal Pharma एक ग्लोबल फार्मा कंपनी है, जो सीडीएमओ सर्विसेज, हॉस्पिटल जेनरिक्स और कंज्यूमर हेल्थ प्रोडक्ट्स के कारोबार में है.
गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप करीब 22131 करोड़ रुपये रहा. शेयर 166 रुपये पर बंद हुआ और RSI 22.69 दर्ज किया गया. यह भी ओवरसोल्ड जोन में है और यहां से टेक्निकल बाउंस की उम्मीद लगाई जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- इस डेट फ्री स्टॉक में आई महारैली! 3 महीने में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ₹10 से 35 पार पहुंचा शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.