बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 25900 के ऊपर, मेटल-IT शेयरों में दमदार खरीदारी, रुपया 90 के नीचे आया
निफ्टी में मैक्स हेल्थकेयर, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट और एलएंडटी टॉप गेनर शेयर रहे. वहीं श्रीराम फाइनेंस, टाइटन कंपनी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंक दबाव में नजर आए. अगर सेक्टरोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, आईटी और ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली.
Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच 19 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 25,900 के स्तर के ऊपर कारोबार करता नजर आया. बीएसई सेंसेक्स 365.02 अंकों या 0.43 फीसदी की मजबूती के साथ 84,846.83 पर खुला, जबकि निफ्टी 103.60 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 25,919.15 पर पहुंच गया. इस दौरान 1,347 शेयरों में तेजी, 761 शेयरों में गिरावट और 180 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया.
निफ्टी में मैक्स हेल्थकेयर, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ट्रेंट और एलएंडटी टॉप गेनर शेयर रहे. वहीं श्रीराम फाइनेंस, टाइटन कंपनी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंक दबाव में नजर आए. अगर सेक्टरोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, आईटी और ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली.
रुपया 90 के नीचे आया
शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की मजबूती के साथ 90.15 पर खुला, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 90.25 पर बंद हुआ था. fइसके बाद रुपये ने अच्छी-खासी मजबूती दिखाई और 90 के नीचे चला गया. शुरुआती कारोबार के दौरान इसका रेंज 89.9600 — 90.2270 रहा.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर
एशियाई बाजार में आज तेजी
- गिफ्ट निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 628 अंकों की बढ़त देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में मामूली तेजी देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 157 अंकों की तेजी रही.
- ताइवान के बाजार में 287 अंकों से ज्यादा की तेजी रही.
गुरुवार कैसा रहा था बाजार?
बीते कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली रही थी. सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 84,482 पर बंद हुआ था निफ्टी में 3 अंक की गिरावट के साथ 25,816 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी.
इसे भी पढ़ें- इस डेट फ्री स्टॉक में आई महारैली! 3 महीने में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ₹10 से 35 पार पहुंचा शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.