10 साल से इन शेयरों का बोलबाला, हर बार सेंसेक्स को रहे पछाड़, अब भी हैं सस्ते, निवेश का मौका!

इस फिल्टर में ऐसे शेयर सामने आए जो अब भी सही दाम पर मिल रहे हैं. इनमें से सिर्फ दो शेयर ऐसे निकले जिनका 10 साल का सालाना रिटर्न सेंसेक्स से 12.59 फीसदी से ज्यादा रहा. ये दोनों शेयर लंबे समय के शानदार प्रदर्शन और मौजूदा वैल्यूएशन कंफर्ट का दुर्लभ कॉम्बिनेशन दिखाते हैं.

Stock market Image Credit: Canva

शेयर बाजार में लार्ज कैप कंपनियों का सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन करना कोई नई बात नहीं है. बीते 10 सालों में कई जानी-मानी कंपनियों ने बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न दिया है. लेकिन लंबे समय तक आउटपरफॉर्म करने के साथ साथ वैल्यूएशन के लिहाज से सस्ते बने रहना काफी दुर्लभ होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए लार्ज कैप शेयरों को वैल्यू रिसर्च वैल्यूएशन स्कोर 7 से 10 के आधार पर छांटा गया. इस फिल्टर में ऐसे शेयर सामने आए जो अब भी सही दाम पर मिल रहे हैं. इनमें से सिर्फ दो शेयर ऐसे निकले जिनका 10 साल का सालाना रिटर्न सेंसेक्स से 12.59 फीसदी से ज्यादा रहा. ये दोनों शेयर लंबे समय के शानदार प्रदर्शन और मौजूदा वैल्यूएशन कंफर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिखाते हैं.

Tata Steel

सोर्स-TradingView

जोखिम भी हैं शामिल

State Bank of India

सोर्स-TradingView

क्या है रिस्क

एसेट क्वालिटी में सुधार के बावजूद SBI अब भी कॉरपोरेट और रिटेल क्रेडिट साइकिल से प्रभावित होता है. प्राइवेट बैंक लगातार बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. डिपॉजिट जुटाने की होड़ के चलते मार्जिन पर दबाव बना रहता है.

इसे भी पढ़ें- इस डेट फ्री स्टॉक में आई महारैली! 3 महीने में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ₹10 से 35 पार पहुंचा शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.