Rubicon Research और Canara Robeco के शेयरों की धमाकेदारी एंट्री, दिवाली से पहले ही निवेशकों की चांदी
Rubicon Research और Canara Robeco के शेयरों की 16 अक्टूबर को मार्केट में शानदार एंट्री हुई. इससे निवेशकों की अच्छी कमाई हुई. सब्सक्रिप्शन में मिले अच्छे रिस्पांस के बाद लिस्टिंग में भी इन दो शेयरों ने निवेशकों का भरोसा कायम रखा, तो कितने पर हुई शेयरों की लिस्टिंग, चेक करें प्रीमियम.
Rubicon Research and Canara Robeco IPO listing: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को दो बड़े आईपीओ की एंट्री हुई. जिनके नाम Rubicon Research और Canara Robeco हैं. इन दोनों कंपनियों के शेयरों की बंपर लिस्टिंग ने दिवाली से पहले ही निवेशकों की चांदी करा दी है. रुबिकॉन रिसर्च के शेयर जहां 28% प्रीमियम पर लिस्ट हुए, तो वहीं केनरा रोबेको के शेयर भी 5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. ऐसे में लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ.
Rubicon Research के शेयर 16 अक्टूबर को BSE पर 620.10 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि इसका प्राइस बैंड 485 रुपये था, यानी इस पर 27.86% का प्रीमियम मिला. वहीं NSE पर भी शेयर 620 रुपये पर खुले, जो 27.84% के प्रीमियम को दर्शाता है.
दमदार था सब्सक्रिप्शन
फार्मास्यूटिकल रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी का 1,377.50 करोड़ रुपये का ये आईपीओ 9 से 13 अक्टूबर तक खुला था. जिसमें 500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और बाकी ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था. इसका प्राइस बैंड 461-485 रुपये प्रति शेयर था. इसमें कुल 1,70,96,76,420 शेयरों के लिए बोली लगी, जबकि 1,64,55,670 शेयरों की पेशकश की गई थी.
Canara Robeco ने भी कराई कमाई
केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने भी बाजार में अच्छी एंट्री की. 1,326.13 करोड़ रुपये का आईपीओ, जो पूरी तरह 4.99 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल था, 9 से 13 अक्टूबर तक खुला था. ये NSE पर 280.25 रुपये पर खुला. ये अपने प्राइस बैंड 266 रुपये से 5.36% ऊपर रहा. वहीं BSE पर भी इसका इतना ही प्रीमियम रहा.
इसका प्राइस बैंड 253-266 रुपये था. आईपीओ का मिनिमम लॉट 56 शेयरों का है. सब्सक्रिप्शन 9.74 गुना रहा, जिसमें क्यूआईबी ने 25.92 गुना, एनआईआई ने 6.45 गुना और रिटेल ने 1.91 गुना बोली लगाई. इसमें प्रमोटर्स केनरा बैंक (2.59 करोड़ शेयर) और ओरिक्स कॉर्पोरेशन (2.39 करोड़ शेयर) ने हिस्सा बेचा.