क्या RVNL पकड़ेगा रफ्तार? मिला 554 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में आई तूफानी तेजी
लगातार गिरावट के बाद RVNL के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. 19 फरवरी के कारोबार में 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि RVNL के शेयर रॉकेट जैसे उड़ान करने लगे.
Why RVNL share price jump: बजट के बाद से RVNL के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई थी. तब से लेकर अभी तक गिरावट देखी जा रही थी लेकिन 19 फरवरी के कारोबार में RVNL के निवेशकों के लिए बुधवार, 19 फरवरी 2025 का दिन शानदार रहा. जिससे इसके शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो गया कि इस शेयर में जोरदार रैली देखी गई.
क्यों आई RVNL के शेयरों में तेजी?
दरअसल, कंपनी को 554 करोड़ रुपये का एक बड़ा रेलवे प्रोजेक्ट मिला, जिसके बाद इसके शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई. कारोबार के दौरान RVNL के शेयर 376.30 रुपये के इंट्राडे के हाई पर पहुंच गए.
क्या है यह नया प्रोजेक्ट?
- RVNL को रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड से बेंगलुरु सब-अर्बन रेल प्रोजेक्ट (BSRP) के तहत 9 नए रेलवे स्टेशनों के कंस्ट्रक्शन का ठेका मिला है. इस प्रोजेक्ट में 1 एलिवेटेड स्टेशन और 8 ग्राउंड लेवल (एट-ग्रेड) स्टेशन बनाए जाएंगे. ये स्टेशन हीलालिगे, सिंगेना अग्रहारा, हुस्कुर, अंबेडकर नगर, कार्मेलाराम, बेलंदूर, माराठाहल्ली, डोड्डानकुंडी और कग्गदासपुरा इन स्थानों पर बनेंगे
- इस प्रोजेक्ट के तहत सिविल वर्क, स्ट्रक्चरल डिजाइन, एंट्री/एग्जिट स्ट्रक्चर, स्टील फुटओवर ब्रिज (FOB), रूफ स्ट्रक्चर, आर्किटेक्चरल फिनिशिंग और इलेक्ट्रिकल वर्क भी शामिल हैं. RVNL को इस प्रोजेक्ट को 24 महीनों के भीतर पूरा करना होगा.

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में भी FIIs ने इन 5 शेयरों में लगाया दांव, रियल एस्टेट, चीनी जैसे सेक्टर में इनका कारोबार
RVNL के मुनाफे में गिरावट
- RVNL के तिमाही नतीजे निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे
- RVNL का नेट प्रॉफिट 13 फीसदी घटकर 311.58 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 358.57 करोड़ रुपये था.
- कंपनी की कुल आय (Revenue) 2.6 फीसदी घटकर 4,567.38 करोड़ रुपये हो गई.
- EBITDA मार्जिन भी 5.3 फीसदी से घटकर 5.2 फीसदी पर आ गया.
RVNL: रेलवे सेक्टर की अहम कंपनी
RVNL, भारतीय रेलवे मंत्रालय के तहत कार्यरत एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जिसकी स्थापना 2003 में हुई थी. यह कंपनी पूरे देश में रेलवे से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग, डेवलपमेंट और निर्माण का काम करती है.
RVNL के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा?
पिछले एक साल में RVNL के शेयर 25 फीसदी बढ़े हैं, जबकि सेंसेक्स में सिर्फ 4.4 फीसदी की तेजी रही. वहीं 5 साल में इसने 1,500 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में इसने 213.05 रुपये का लो और 647 रुपये का हाई बनाया है.

ब्रोकरेज ने दिया 501 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने RVNL के शेयर पर Buy रेटिंग के साथ इसका टारगेट प्राइस 501 रुपये बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2024 तक कंपनी के पास 83,221 करोड़ रुपये का ऑर्डर बैक-लॉग है, जिसमें रेलवे EPC, कोच निर्माण और इलेक्ट्रिफिकेशन जैसे कई सेक्टर शामिल हैं. यह मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी को अगले 3-4 वर्षों तक स्थिर आय देने में मदद करेगी.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories
Market Outlook 5 Nov: 25500 पर खिसका निफ्टी का सपोर्ट, एक्सपर्ट बोले- ‘डिप पर खरीदें, ट्रेंड अब भी मजबूत
CDSL सहित इन 5 कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव, FIIs और DIIs ने मिलकर घटाई अपनी हिस्सेदारी
2 दिन में 39% तक चढ़े इस ज्वेलरी कंपनी के शेयर, रेवेन्यू पहली बार ₹1,000 करोड़ के पार, जानें क्यों विस्फोटक बना स्टॉक
