लिस्टिंग के बाद सोलर पैनल वाली कंपनी का शानदार प्रदर्शन, 4GW का है ऑर्डर बुक, 1 महीने में 15% चढ़ा शेयर

सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत की अग्रणी सौर मॉड्यूल निर्माता कंपनी बन गई है, जो ग्रीन एनर्जी सेक्टर में तेजी से बढ़ रही है. 26 सितंबर 2025 को लिस्टेड इस कंपनी के शेयर 465 रुपये से बढ़कर 533 रुपये हो गए. भारत का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर 2025-30 में 200 गीगावाट नई क्षमता के साथ 16-17 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद करता है, जिसमें सरकारी योजनाएं बड़ा योगदान दे रही हैं.

Saatvik Green Energy Share Image Credit: Saatvik Green Energy Share

Saatvik Green Energy Share: सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Saatvik Green Energy Ltd) भारत की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती सौर मॉड्यूल निर्माता कंपनियों में से एक बन गई है. यह कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अपने प्लान और सॉल्यूशंस के लिए जानी जाती है. भारत का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. 2025-30 के बीच 200 गीगावाट नई क्षमता जुड़ने की उम्मीद है, जिसमें 16-17 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी होगी. पीएम कुसुम योजना सौर पंपों के लिए 30-50 फीसदी सब्सिडी देती है. इस तरह की सरकारी सहायता की वजह से रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इसके ब्रांड एम्बेसडर हैं.

IPO के बाद शानदार प्रदर्शन कर रही कंपनी

सात्विक ग्रीन एनर्जी 26 सितंबर 2025 को बाजार में लिस्ट हुई थी, जिसे निवेशकों ने खूब पसंद किया. शेयर की शुरुआती कीमत 465 रुपये थी, जो अब 533 रुपये तक पहुंच गई, यानी 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी. कंपनी का मार्केट कैप 6,625 करोड़ रुपये है. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 920 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 272 फीसदी ज्यादा है. EBITDA 181.1 करोड़ रुपये रहा, जो 346.04 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 में 214 करोड़ रुपये रहा.

यह भी पढ़ें: दूध के कारोबार में पैसे छाप रही ये 3 कंपनियां, 2 पर कर्ज ना के बराबर, सिंगापुर तक फैला है साम्राज्य, मार्केट ग्रोथ दमदार

कंपनी का प्लान

सात्विक ने 2016-19 में 125 मेगावाट की छोटी क्षमता से शुरुआत की थी, जो जून 2025 तक बढ़कर 3,742 मेगावाट हो गई. वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में हरियाणा के अंबाला में 1 गीगावाट का नया मॉड्यूल प्लांट शुरू किया गया. कंपनी ओडिशा में 2026 तक 4 गीगावाट और 2027 तक 4.8 गीगावाट की सेल उत्पादन सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है.

विकास के कारण और क्षेत्र का भविष्य

भारत का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. 2025-30 के बीच 200 गीगावाट नई क्षमता जुड़ने की उम्मीद है, जिसमें 16-17 फीसदी की सालाना वृद्धि होगी. पीएम कुसुम योजना सौर पंपों के लिए 30-50 फीसदी सब्सिडी देती है. सात्विक 2026 में 4,000-5,000 पंप बेचने का लक्ष्य रखती है, जिससे 50-80 करोड़ रुपये की आय होगी. 2027 में 15,000 पंप बेचने का लक्ष्य है. ट्रेड ब्रेन के अनुसार कंपनी के पास 4.05 गीगावाट का मजबूत ऑर्डर बुक है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें