82 रुपये वाला IPO निकला छुपा रुस्तम! एक महीने में कराया करीब दोगुनी कमाई, विदेशी निवेशकों की भी एंट्री

आज, हम आपको एक ऐसे आईपीओ के बारे में बताने वाले हैं जिसने लिस्टिंग के बाद अपने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. इसमें विदेशी निवेशकों ने भी पैसा लगाया है. शेयर का इश्यू प्राइस 82 रुपये रखा गया था. अब ये शेयर महज तीन हफ्तों में ही 82 फीसदी बढ़कर 149.24 रुपये तक पहुंच गए. मंगलवार को यह 149 रुपये के भाव को पार कर गया था.

इस शेयर ने दिया दमदार रिटर्न. Image Credit: Canva

Sambhv Steel Tubes Share Price: स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर बीएसई पर इंट्राडे में 16 फीसदी चढ़कर 149.24 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. शेयर का इश्यू प्राइस 82 रुपये रखा गया था. अब ये शेयर महज तीन हफ्तों में ही 82 फीसदी बढ़कर 149.24 रुपये तक पहुंच गए. इस शेयर में विदेशी निवेशकों की भी 3.61 फीसदी की हिस्सेदारी है.

IPO से अब तक 82 फीसदी की छलांग

संभव स्टील का आईपीओ 25 जून 2025 को खुला था और इसके शेयर का इश्यू प्राइस 82 रुपये रखा गया था. अब ये शेयर महज तीन हफ्तों में ही 82 फीसदी बढ़कर 149.24 रुपये तक पहुंच गए. मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद इसका भाव 138.93 रुपये प्रति शेयर था.

जबरदस्त रिस्पॉन्स, 30 गुना सब्सक्रिप्शन

लिस्टिंग से लेकर अब तक का सफर

संभव स्टील के शेयर 2 जुलाई 2025 को बीएसई पर 110.10 रुपये और एनएसई पर 110 रुपये पर लिस्ट हुए थे. उसी दिन यह बीएसई पर गिरकर 97.58 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन कुछ ही दिनों में कंपनी का शेयर चढ़ता चला गया.

निवेशकों का शानदार रुझान देखने को मिला

कंपनी का 540 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 25 जून से 27 जून 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस आईपीओ में शेयरों की कीमत 77 से 82 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में तय की गई थी. इश्यू में 440 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 100 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था.

इसे भी पढ़ें- मुकेश अंबानी को 2 दिन में ₹69335 करोड़ का झटका, इसलिए टूट रहा RIL; क्या ऑयल नहीं है अब सोने का अंडा!

मार्केट कैप और प्रमोटर होल्डिंग

अब कंपनी का मार्केट कैप 4085 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. IPO से पहले प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 71.9 फीसदी थी, जो अब घटकर 57.4 फीसदी रह गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.