ये कंपनी बांटेगी 10 पर 2 बोनस शेयर फ्री, आज है रिकॉर्ड डेट, स्टॉक ने लगाई छलांग, एक झटके में 8% उछला

Sealmatic India Limited ने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है. कंपनी 10 पर 2 शेयर फ्री बांटेगी. इसके लिए आज, 21 नवंबर को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय की गई है. आज फाइनल होगी कि किन लोगों फ्री शेयर मिलेंगे. रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्‍त तेजी देखने काे मिली.

Sealmatic India Limited बांटेगी बोनस शेयर, आज है रिकॉर्ड डेट Image Credit: money9 live

Bonus shares record date: माइक्रो-कैप कैटेगरी के न्यूक्लियर-लिंक्ड इंडस्ट्रियल स्टॉक Sealmatic India Ltd के शेयरों में गुरुवार, 20 नवंबर को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. ये करीब 8% चढ़कर 476 रुपये के अपने इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए, ज‍ब‍कि ये 440 रुपये पर खुला था. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में आए उछाल की वजह कंपनी का बोनस शेयरों का ऐलान है. आज यानी 21 नवंबर को इसकी रिकॉर्ड डेट है. यानी जिन निवेशकों का नाम आज तक रिकॉर्ड लिस्‍ट में शामिल हाेगा, उन्‍हें ही अतिरिक्‍त शेयरों का लाभ मिलेगा.

कितने शेयर मिलेंगे फ्री?

Sealmatic India Limited के बोर्ड ने शेयरधारकों को 2:10 बोनस इश्यू देने का फैसला किया है. यानी हर 10 शेयर पर 2 नए फुली पेड-अप शेयर दिए जाएंगे. उदाहरण के लिए, अगर किसी निवेशक के पास 1000 शेयर हैं, तो उसे 200 नए बोनस शेयर मिलेंगे और उसकी कुल होल्डिंग 1200 शेयर हो जाएगी. कंपनी ने शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को इसकी रिकॉर्ड डेट तय की है, ताकि यह तय किया जा सके कि किन शेयरधारकों को बोनस शेयर मिलेंगे. कंपनी सोमवार, 24 नवंबर 2025 को बोनस शेयर अलॉट करेगी.

कंपनी क्‍या करती है?

2009 में स्थापित Sealmatic India Limited मेकैनिकल सील्स और सीलिंग सपोर्ट सिस्टम बनाने में विशेषज्ञ है. यह तेल-गैस, रिफाइनरी, फार्मा, पावर, माइनिंग, मरीन और केमिकल जैसे बड़े सेक्टर्स की जिम्‍मेदारी संभालती है. इसकी प्रोडक्ट रेंज में पुशर सील्स, कार्ट्रिज सील्स, मेटल बेलोज़ सील्स, स्प्लिट सील्स, गैस-ल्यूब्रिकेटेड सील्स और कस्टमाइज्ड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस शामिल हैं.

ग्राहक और ग्लोबल मौजूदगी

कंपनी KSB, Flowserve, Sundyne, KEPL, Andritz, KBL, RuhrPumpen और Wilo जैसे दिग्गज क्लाइंट्स को सर्विस देती है. इसके अलावा, Sealmatic अपने उत्पाद 60 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है, जिससे इसकी अंतरराष्ट्रीय पकड़ बेहद मजबूत है.

यह भी पढ़ें: 15 रुपये से सस्ता स्‍टॉक बना रॉकेट, एक दिन में 9% चढ़ा, कंपनी बांटेगी 1:1 बोनस शेयर, विदेशी निवेशकों की भी नजर

वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी की आय H1 FY25 के 44 करोड़ रुपये से बढ़कर H1 FY26 में 54 करोड़ रुपये हो गई, यानी 22.73% ग्रोथ दर्ज की गई. वहीं नेट प्रॉफिट दोनों ही अवधियों में स्थिर रहा और 6 करोड़ रुपये पर बना रहा. पिछले पांच सालों में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. इसका रेवेन्यू CAGR 25.07% और नेट प्रॉफिट CAGR 24.57% रहा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.