
SEBI का बड़ा एक्शन, Seacoast Shipping का Kidnap Ransom Drama निकला झूठ, निवेशकों को बड़ा अलर्ट
भारतीय बाजार नियामक SEBI (Securities and Exchange Board of India) ने Seacoast Shipping Services Ltd. और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. कंपनी ने निवेशकों से करोड़ों रुपये जुटाए और बाद में दावा किया कि यह रकम उसके अधिकारियों के किडनैपिंग रैंसम में खर्च हो गई. जांच के दौरान SEBI को इस कहानी का कोई सबूत नहीं मिला. कंपनी के प्रमोटर्स ने फर्जी बहाने बनाकर फंड्स का दुरुपयोग किया और निवेशकों को गुमराह किया है. SEBI ने इस धोखाधड़ी को गंभीर मानते हुए कंपनी और उसके जिम्मेदार अधिकारियों पर सिक्योरिटीज मार्केट में प्रतिबंध (Securities Market Ban) लगा दिया. इसका मतलब है कि अब वे पूंजी बाजार से पैसा नहीं जुटा पाएंगे. यह मामला निवेशकों के लिए बड़ा सबक है कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी फाइनेंशियल रिपोर्ट्स, गवर्नेंस और SEBI रिकॉर्ड्स की जांच जरूर करनी चाहिए. आम आदमी पर इसका असर और SEBI की कड़ी कार्रवाई, अगर आप Share Market या Mutual Fund में निवेश करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.
More Videos

लाल निशान में बंद हुआ मार्केट, जानिए 29 सितंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

अगले 20 साल में भारतीय शेयर बाजार बनेगा 20 ट्रिलियन डॉलर , JPMorgan के सीईओ Jamie Dimon ने की भविष्यवाणी

HSBC की बड़ी भविष्यवाणी, 94000 पर पहुंचेगा सेंसेक्स!
