बाजार गिरा लेकिन जेपी पावर ने भरी 6 फीसदी की तेज उड़ान, जानें आज के मार्केट की सबसे बड़ी चालें
बाजार में आज दिखा कुछ खास! जहां एक तरफ निवेशकों की भावनाएं सतर्क नजर आईं, वहीं कुछ शेयरों ने सभी को चौंका दिया. बड़े और छोटे दोनों सेगमेंट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव रहा. आने वाले कुछ दिनों में कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजे भी बाजार की चाल को बदल सकते हैं.

आज शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की और दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 83,368.87 पर कारोबार करता देखा गया. यह अपने 52-वीक हाई 85,978.25 से अभी भी सिर्फ 3.17 फीसदी दूर है, जिससे यह साफ झलकता है कि बाजार की लंबी तस्वीर अब भी सकारात्मक बनी हुई है, लेकिन फिलहाल निवेशक सतर्कता के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं.
बड़े शेयरों में मिला-जुला प्रदर्शन
लार्ज-कैप शेयरों में गॉदरेज कंज्यूर ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 5.79 फीसदी की तेजी दर्ज की है, जबकि इंडस टावर्स को 3.81 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा. मिडकैप सेगमेंट में रिलैक्सो फुटवेयर ने 7.76 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ बढ़त बनाई, जबकि एंड्यूरेंस टेक में 4.61 फीसदी की गिरावट देखी गई.
स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त हलचल दिखी, जेपी पावर वेंचर्स ने 19.10 फीसदी की तेजी पकड़ी, वहीं इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में 6.74 फीसदी की गिरावट आई.
यह भी पढ़ें: डिफेंस सेक्टर में बिकवाली का तूफान! पारस डिफेंस 8% टूटा, GRSE-Cyient भी बिखरें; इन स्टॉक ने बचा रखी है लाज
रिजल्ट्स से बदल सकता है बाजार का मूड
TCS, टाटा एलेक्सी और आनंद राठी वेल्थ जैसी दिग्गज कंपनियां 10 जुलाई 2025 को अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी. इससे बाजार की दिशा और निवेशकों की धारणा पर असर पड़ सकता है. BSE500 इंडेक्स में आज 199 शेयरों में तेजी रही जबकि 299 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. यह दर्शाता है कि बाजार में फिलहाल मिला-जुला और अनिश्चित माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

BONK Coin ने मचाया तहलका, 1 सप्ताह में 64 फीसदी की छलांग, एनालिस्ट बोले-‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’

1150 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर का बुरा हाल, 30 रुपये के स्टॉक ने लगाई थी 647 की छलांग

Closing Bell: एक खबर ने बदली बाजार की चाल, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद, IT शेयरों में तेजी, एशियन पेंट्स भी चढ़ा
