शेयर बाजार में सात कंपनियों की लगी लॉटरी, मार्केट कैप में 1.55 लाख करोड़ की हुई बढ़त; ICICI-HDFC ने डुबाए पैसे

बीते हफ्ते शेयर बाजार में कुछ ऐसा हुआ जिसने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. टॉप कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बड़ा बदलाव देखने को मिला. कुछ कंपनियों ने शानदार छलांग लगाई, तो कुछ को झटका लगा. आइए जानते हैं आखिर क्या रहा इस उतार-चढ़ाव की वजह.

टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप Image Credit: FreePik

बीते हफ्ते शेयर बाजार में हल्की तेजी का माहौल रहा और इसी के साथ देश की टॉप 10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में से सात की मार्केट कैप में बड़ा इजाफा दर्ज किया गया. छोटी छुट्टियों वाले इस हफ्ते में इन कंपनियों की कुल वैल्यू में करीब 1.55 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे ज्यादा फायदे में रहीं.

बीते हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 259.69 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर 85,290.06 को छुआ, जिससे निवेशकों के मनोबल में मजबूती आई.

रिलायंस और TCS का मार्केट कैप उछला

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 46,687 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे इसकी कुल वैल्यू 19.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वहीं, TCS की वैल्यू 36,126 करोड़ रुपये बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गई. इंफोसिस ने भी 34,938 करोड़ रुपये की छलांग लगाई और उसकी वैल्यू 6.33 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वैल्यू 13,892 करोड़ रुपये बढ़कर 8.34 लाख करोड़ रुपये हुई. बजाज फाइनेंस 11,947 करोड़ रुपये बढ़त के साथ 6.77 लाख करोड़ रुपये पर पहुंची, जबकि भारती एयरटेल 9,779 करोड़ रुपये की बढ़त से 11.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एलआईसी (LIC) की वैल्यू भी 2,340 करोड़ बढ़कर 5.62 लाख करोड़ रुपये हो गई.

यह भी पढ़ें: Ola-Ather घाटे में पर मुनाफे में दौड़ी ये EV कंपनी, मुकुल अग्रवाल ने शेयरों पर लगाया दांव; क्या आपने देखा स्टॉक?

तीन दिग्गज कंपनियों को हुआ नुकसान

जहां सात कंपनियां फायदे में रहीं, वहीं ICICI बैंक, HDFC बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर को झटका लगा. ICICI बैंक की वैल्यू ₹43,744 करोड़ घटी, HDFC बैंक की ₹11,983 करोड़ और हिंदुस्तान यूनिलीवर की ₹20,523 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई.

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी बनी रही. इसके बाद क्रमशः HDFC बैंक, भारती एयरटेल, TCS, ICICI बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान रहा.

Latest Stories

Infosys ने किया ऐलान, निवेशकों को मिलेगा 10 साल का सबसे बड़ा डिविडेंड; जानें क्या है रिकॉर्ड और पेमेंट डेट

अडानी सीमेंट के साथ इस सरकारी कंपनी ने साइन किए दो MoU, 52वीक हाई से 22% नीचे है भाव; आएगी तेजी?

एक साल में 1900% उछला इस फार्मा कंपनी का नेट प्रॉफिट, मुकुल अग्रवाल ने भी अब खरीद ली हिस्सेदारी; शेयर मचा रहे धमाल

FY27 तक लिथियम-आयन बैटरियों की मांग होगी 54 GW घंटे, ये 3 केमिकल कंपनियां बनेंगी EV सेक्टर की रीढ़, शेयर पर रखें नजर

Ola-Ather घाटे में पर मुनाफे में दौड़ी ये EV कंपनी, मुकुल अग्रवाल ने शेयरों पर लगाया दांव; क्या आपने देखा स्टॉक?

सोने में लगाया था पैसा तो ये है बड़ा अलर्ट! 27% रिटर्न के बाद टूट रहा बाजार, Sell या Hold पर जानें एक्सपर्ट्स की राय