FY27 तक लिथियम-आयन बैटरियों की मांग होगी 54 GW घंटे, ये 3 केमिकल कंपनियां बनेंगी EV सेक्टर की रीढ़, शेयर पर रखें नजर

भारत के ईवी बाजार में केमिकल कंपनियां नई ऊर्जा क्रांति की रीढ़ बन रही हैं. पीसीबीएल केमिकल्स, निओजेन केमिकल्स और बालाजी एमाइंस लिथियम-आयन बैटरी के लिए नैनो-सिलिकॉन, इलेक्ट्रोलाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक-ग्रेड डीएमसी तकनीक में निवेश कर रही हैं. हालांकि इन कंपनियों के वैल्यूएशन पहले से ऊंचे हैं. निवेशक इनके शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

केमिकल कंपनी Image Credit: canva

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की तेजी से बढ़ती मांग अब केमिकल कंपनियों के लिए नए अवसर लेकर आ रही है. जैसे-जैसे दुनिया क्लीन एनर्जी की ओर बढ़ रही है वैसे-वैसे लिथियम-आयन बैटरियों की मांग भी बढ़ रही है. सरकार की प्रोडक्शन-बेस्ड इंसेंटिव स्कीम और पीएम ई-ड्राइव स्कीम जैसी नीतियों ने इस सेक्टर को और बढ़ावा दिया है. भारत में लिथियम-आयन बैटरियों की मांग FY27 तक बढ़कर 54 गीगावाट (GW) घंटे होने का अनुमान है. सरकार ने FY30 तक पैसेंजर वाहनों में EV की हिस्सेदारी 30% करने का लक्ष्य रखा गया है. PCBL Chemicals, Neogen Chemicals और Balaji Amines जैसी केमिकल कंपनियां इस क्रांति की नई ताकत बनकर उभर रही हैं. ऐसे में इन केमिकल कंपनियों के शेयरों पर नजर रखी जा सकती है.

PCBL Chemicals

आरपी-संजीव गोयनका समूह की प्रमुख कंपनी PCBL Chemicals भारत की सबसे बड़ी कार्बन ब्लैक निर्माता कंपनी है और वैश्विक स्तर पर यह सातवें स्थान पर है. कंपनी अब बैटरी के लिए एडवांस एनर्जी मटेरियल्स और कंडक्टिव सॉल्यूशंस पर फोकस कर रही है. PCBL ने ऑस्ट्रेलिया की Kindia Pty के साथ नैनोवेस टेक्नोलॉजीज के रूप में संयुक्त उद्यम बनाया है, जो नैनो-सिलिकॉन बेस्ड एनोड मटेरियल विकसित कर रही है. यह टेक्नोलॉजी बैटरी की क्षमता को 25–100% तक बढ़ा सकती है और चार्जिंग गति को 4 गुना तक तेज कर सकती है. कंपनी acetyl black निर्माण का प्लांट भी लगा रही है जो FY27 में चालू हो जाएगा. Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 21.6 अरब रुपये पर स्थिर रहा और प्रॉफिट 50.4% घटकर 620 मिलियन रुपये रह गया.

Neogen Chemicals

Neogen Chemicals ब्रोमीन और लिथियम-बेस्ड विशेष केमिकल्स बनाने की अग्रणी कंपनी है. इसकी सहायक कंपनी Neogen Ionics बैटरी केमिकल्स के क्षेत्र में तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी गुजरात में 15 अरब रुपये के निवेश से देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड बैटरी केमिकल्स फैक्ट्री बना रही है, जिसकी क्षमता 32,000 MT इलेक्ट्रोलाइट्स और 5,500 MT लिथियम सॉल्ट्स की होगी. जापान की MU Ionic के साथ विशेष साझेदारी ने Neogen को तकनीकी बढ़त दी है. Q1 FY26 में कंपनी का राजस्व 1.8 अरब रुपये रहा जबकि प्रॉफिट 11% घटकर 103 मिलियन रुपये रह गया.

Balaji Amines

Balaji Amines भारत की अग्रणी अलिफैटिक अमीन और विशेष केमिकल्स निर्माता कंपनी है. कंपनी ने मई 2025 में Electronic Grade Dimethyl Carbonate (DMC) प्रोडक्शन लाइन शुरू की है जो बैटरी और EV सेक्टर के लिए अहम केमिकल है. यह भारत की एकमात्र कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक-ग्रेड DMC बनाती है. Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 3.6 अरब रुपये रहा जबकि प्रॉफिट 20% घटकर 37 मिलियन रुपये पर पहुंचा. कंपनी अगले दो वर्षों में 20 अरब रुपये रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है.

चार्ट सोर्स- Groww

इसे भी पढ़ें: IT सेक्टर में गेम चेंजिंग टेक्नोलॉजी साबित होगी Quantum कंप्यूटिंग, 2026 की वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं ये 3 शेयर

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Ola-Ather घाटे में पर मुनाफे में दौड़ी ये EV कंपनी, मुकुल अग्रवाल ने शेयरों पर लगाया दांव; क्या आपने देखा स्टॉक?

सोने में लगाया था पैसा तो ये है बड़ा अलर्ट! 27% रिटर्न के बाद टूट रहा बाजार, Sell या Hold पर जानें एक्सपर्ट्स की राय

IT सेक्टर में गेम चेंजिंग टेक्नोलॉजी साबित होगी Quantum कंप्यूटिंग, 2026 की वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं ये 3 शेयर

घरेलू सुस्ती के बीच भारतीय निवेशकों ने अमेरिकी फंड्स में झोंके ₹1660 करोड़, जून की तुलना में पांच गुना से अधिक उछाल

इस एग्री स्टॉक के निवेशकों को मिलेगा डबल तोहफा, कंपनी ने स्प्लिट और बोनस का किया ऐलान

QoQ में 187% बढ़ा मुनाफा और 20% चढ़ गया भाव, स्टॉक की कीमत ₹100 से भी कम; जानें कंपनी के बारे में