दो दिन की चांदनी के बाद दिवाली से पहले ही बाजार में अमावस, सेंसेक्स 427, निफ्टी 126 अंक लुढ़ककर बंद

दिवाली से ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार गिरावट आई है. दिवाली के इस सप्ताह में दो दिन बाजार में तेजी रही. लेकिन, बुधवार को फिर से आजार मंदड़ियों की गिरफ्त में आ गया.

शेयर बाजार धाराशायी Image Credit: Yuichiro Chino/Moment/Getty Images

बुधवार को सेंसेक्स 0.53% की गिरावट के साथ 79,942.18 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को यह 80,369.03 अंक पर बंद हुआ था. बुधवार सुबह सेंसेक्स 80,237.85 पर खुला और आज का डे हाई 80,435.61 अंक रहा, जबकि लो 79,821.99 अंक पर रहा. इसी तरह निफ्टी 51% की गिरावट के साथ 24,340.85 पर बंद हुआ. निफ्टी का डे हाई 24,498.20 अंक रहा, जबकि लो 24,307.30 रहा.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल

सेंसेक्स में बुधवार को 30 में से 12 स्टॉक ग्रीन मार्क में बंद हुए. मंगलवार को 4.11% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहने वाला मारुति सुजुकी का स्टॉक बुधवार को 1.92% कीे तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट और आइटीसी जैसे स्टॉक टॉप गेनर्स में रहे. वहीं, इन्फोसिस, 2% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

क्या है विशेषज्ञ की राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेशक रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने बाजार के रुख को लेकर कहा कि आने वाले कुछ दिनों में बाजार में पॉजिटिव फैक्टर का असर दिखेगा. असल में एफआईआई की बिकवाली में काफी गिरावट आई है. मंगलवार को एफआईआई ने सिर्फ 548 करोड़ की बिकवाली की थी. यह इस बात का संकेत है कि एफआईआई का सेल इंडिया बाय चाइन टेक्टिकल ट्रेड अब खत्म हो रहा है.

सेक्टोरल इंडेक्स का कैसा रहा हाल

सेक्टोरल इंडेक्स में बुधवार को 11 इंडेक्स गिरावट में बंद हुए. बाजार के रुख के विपरीत निफ्टी मीडिया के इंडेक्स में 2% की तेजी देखी गई. मंगलवार को 3.70% का उछाल दिखाने वाले निफ्टी पीएसयू इंडेक्स में आज 0.26% की गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा 1.45% की गिरावट निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में देखी गई. मंगलवार को इस इंडेक्स में 2.26% का उछाल आया था.

इंडेक्सक्लोजिंग% में बदलावओपनहाईलो
निफ्टी बैंक51,807.50-0.9851,988.7052,220.0051,733.00
निफ्टी ऑटो23,594.000.0223,430.6023,855.1523,423.90
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज24,037.40-1.3224,208.5024,308.9023,994.55
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,160.95-1.4526,405.7026,511.3026,127.55
निफ्टी एफएमसीजी59,748.900.9259,269.9559,837.0559,195.60
निफ्टी आईटी41,668.60-0.8641,975.3542,164.3541,572.10
निफ्टी मीडिया1,982.852.341,939.201,987.701,935.00
निफ्टी मेटल9,342.450.049,305.359,427.859,267.75
निफ्टी फार्मा22,374.95-122,512.8022,569.0022,216.95
निफ्टी पीएसयू बैंक6,741.55-0.266,733.156,817.956,712.65
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,393.05-0.8925,411.5025,570.0025,348.70
निफ्टी रियल्टी1,001.05-0.08995.11,013.90992.25
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,208.50-1.114,289.9014,311.0014,112.75
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स39,592.95-1.1739,978.9540,023.0539,487.60
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,366.90-0.3711,382.2511,480.9011,300.45
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर42,020.450.341,778.1042,179.0541,712.50
स्रोत एनएसई