हरे से लाल निशान में आया बाजार: सेंसेक्स 81 अंक टूटा, Tilaknagar Industries में डील के बाद उछाल

गुरुवार को बाजार चढ़कर खुला, लेकिन इस तेजी को बनाए रखने में सफल नहीं रहा. इसके साथ ही बाजार में बुधवार को सेक्टोरल इंडेक्स में मिक्स ट्रेंड देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट के साथ 82,640 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 7 अंक गिरकर 25,210 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

BSE Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: 24 जुलाई को बाजार हल्की तेजी के साथ खुला. हालांकि चंद मिनट बाद ही लाल निशान में चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट के साथ 82,640 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 7 अंक गिरकर 25,210 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, फार्मा शेयर चढ़े और आईटी शेयर गिरते दिखे.

रुपया गुरुवार को मजबूती के साथ खुला

गुरुवार, 24 जुलाई को भारतीय रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ खुला. रुपया ने 86.37 प्रति डॉलर के पिछले बंद के मुकाबले आज कारोबार की शुरुआत 86.33 प्रति डॉलर पर की.

Tilaknagar Industries में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 496 रुपये के भाव तक चला गया. दरअसल, इस तेजी के पीछे की वजह है कि कंपनी ने Pernod Ricard India से Imperial Blue ब्रांड का कारोबार 4,150 करोड़ रुपये में खरीदने का डील किया है.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख

  • बाजार में बुधवार को सेक्टोरल इंडेक्स में मिक्स ट्रेंड देखने को मिला.
  • सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर में रही, जहां Nifty IT इंडेक्स 1.1 फीसदी नीचे रहा.
  • इसके अलावा Nifty Bank, मीडिया, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के इंडेक्स भी नुकसान में कारोबार कर रहे थे.
  • दूसरी ओर, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में खुले और मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे थे.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामओपनिंग प्राइसउच्चतम भावन्यूनतम भावपिछला बंदकरंट भाव% बदलाव
डॉ. रेड्डी (DRREDDY)₹1,261.10₹1,279.00₹1,256.10₹1,247.40₹1,276.502.33%
टाटा कंज्यूमर (TATACONSUM)₹1,084.00₹1,104.50₹1,065.50₹1,062.60₹1,085.602.16%
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)₹692.70₹701.80₹692.30₹690.10₹701.301.62%
ईटर्नल (ETERNAL)₹302.25₹308.10₹302.00₹302.05₹306.101.34%
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSWSTEEL)₹1,039.00₹1,043.90₹1,035.00₹1,033.80₹1,042.500.84%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

निफ्टी के टॉप-लूजर

शेयर का नामओपनिंग प्राइसउच्चतम भावन्यूनतम भावपिछला बंदअंतिम भाव% बदलाव
कोटक बैंक (KOTAKBANK)₹2,165.40₹2,171.80₹2,140.00₹2,170.40₹2,142.90-1.27%
ट्रेंट (TRENT)₹5,315.00₹5,328.50₹5,257.00₹5,359.00₹5,298.50-1.13%
इंफोसिस (INFY)₹1,580.00₹1,582.00₹1,556.10₹1,574.50₹1,558.80-1.00%
अल्ट्राटेक सीमेंट (ULTRACEMCO)₹12,372.00₹12,399.00₹12,242.00₹12,372.00₹12,259.00-0.91%
बजाज फाइनेंस (BAJFINANCE)₹970.00₹970.00₹958.00₹968.30₹961.35-0.72%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

आज भी एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी (सुबह के 9 बजे तक)

  • बीते कल, 23 जुलाई को भी एशियाई बाजारों में जोरदार रैली देखने को मिली थी.
  • गिफ्ट निफ्टी 18 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 862 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
  • हैंग सेंग में 97 अंकों की उछाल देखने को मिली थी.
  • ताइवान के बाजार में 78 अंकों की बढ़त देखी गई.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.38 फीसदी तेजी देखने को मिली.
  • कोरियाई बाजार कोस्पी में 0.31 फीसदी की तेजी रही थी.

कैसा रहा था बुधवार का बाजार?

बुधवार, 23 जुलाई को सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली. सेंसेक्स 540 अंक चढ़कर 82,727 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159 अंकों की तेजी के साथ 25,220 के स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 8 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2.55 फीसदी तक की तेजी आई. वहीं, एचयूएल, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.