टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप ₹79 हजार करोड़ घटा, बजाज फाइनेंस-ICICI बैंक को बड़ा झटका; इनमें दिखी हरियाली
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में कमजोरी के चलते देश की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में करीब 79,129 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स भी 444 अंकों से ज्यादा टूटा. इस दौरान बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और L&T ने मजबूती दिखाई.
Market Cap Top 10 Companies: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में कमजोरी का असर देश की बड़ी कंपनियों पर साफ दिखाई दिया. टॉप-10 सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली घरेलू कंपनियों में से 8 कंपनियों के कुल मार्केट कैप में लगभग 79,129.21 करोड़ रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 444.71 अंकों यानी करीब 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार में ज्यादातर समय बिकवाली का माहौल रहा, जिसका असर बड़ी कंपनियों के शेयरों पर पड़ा.
किन कंपनियों को हुआ नुकसान
टॉप-10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ही ऐसी रहीं, जिनके मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. बाकी सभी प्रमुख कंपनियों के वैल्यूएशन में गिरावट देखी गई.
- बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 19,289.7 करोड़ रुपये घटकर 6,33,106.69 करोड़ रुपये रह गया.
- आईसीआईसीआई बैंक के वैल्यूएशन में 18,516.31 करोड़ रुपये की गिरावट आई और इसका मार्केट कैप 9,76,668.15 करोड़ रुपये पर आ गया.
- भारती एयरटेल को 13,884.63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिससे उसका मार्केट कैप घटकर 11,87,948.11 करोड़ रुपये रह गया.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप 7,846.02 करोड़ रुपये घटकर 8,88,816.17 करोड़ रुपये हो गया.
- इंफोसिस के मार्केट वैल्यूएशन में 7,145.95 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 6,64,220.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 6,783.92 करोड़ रुपये घटकर 11,65,078.45 करोड़ रुपये रह गया.
- एचडीएफसी बैंक के वैल्यूएशन में 4,460.93 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई और इसका मार्केट कैप 15,38,558.71 करोड़ रुपये हो गया.
- एलआईसी (LIC) का मार्केट कैप 1,201.75 करोड़ रुपये घटकर 5,48,820.05 करोड़ रुपये रह गया.
किन कंपनियों ने दिखाई मजबूती
कमजोर बाजार के बावजूद दो दिग्गज कंपनियों ने निवेशकों को राहत दी-
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 20,434.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 21,05,652.74 करोड़ रुपये हो गया.
- लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के वैल्यूएशन में 4,910.82 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे इसका मार्केट कैप 5,60,370.38 करोड़ रुपये पहुंच गया.
टॉप-10 सबसे वैल्यूड कंपनियों की स्थिति
मार्केट कैप के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही. इसके बाद क्रमशः एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो और एलआईसी का स्थान रहा. कुल मिलाकर, पिछले हफ्ते बाजार में दबाव का माहौल रहा और इसका सीधा असर बड़ी कंपनियों की बाजार कीमत पर पड़ा, हालांकि कुछ चुनिंदा कंपनियों ने मजबूती दिखाकर निवेशकों को उम्मीद दी.
ये भी पढ़ें- देखते ही देखते ₹23000 करोड़ के पार पहुंचा इस PSU का ऑर्डर बुक, 689% बढ़ा एक्सपोर्ट; क्या बनेगा अगला डिफेंस दिग्गज?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर
FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव
NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें
