224 रुपये से 4300 के पार पहुंचा ये गोल्ड स्टॉक, इतने महीने में ही दे दिया 1800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न
गोल्ड का कारोबार करने वाली कंपनी स्काई गोल्ड के शेयर ने अपने निवेशकों करीब दो साल में बंपर रिटर्न दिया है. आप बस रिटर्न का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि स्काई गोल्ड के शेयर 224 रुपये से 4300 रुपये के पार पहुंच गए हैं.

Sky Gold Multibagger Stock: गोल्ड को सुरक्षित और बेहद ही वैल्यूएबल निवेश माना जाता है. इसलिए लोग इसमें भरोसे के साथ निवेश करते हैं कि उन्हें बढ़िया रिटर्न मिलेगा. लेकिन अगर आप गोल्ड की जगह गोल्ड का कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर में निवेश करें, तो कितना रिटर्न मिल सकता है. अब ये सोचने वाली बात नहीं है बल्कि कैलकुलेशन करने का समय है. गोल्ड का कारोबार करने वाली कंपनी स्काई गोल्ड के शेयर ने अपने निवेशकों करीब दो साल में बंपर रिटर्न दिया है. आप बस रिटर्न का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि स्काई गोल्ड के शेयर 224 रुपये से 4300 रुपये के पार पहुंच गए हैं.
224 रुपये से 4300 के पार
6 जनवरी 2023 को स्काई गोल्ड के एक शेयर की कीमत 224.60 रुपये थी. गुरुवार, 5 नवंबर 2024 को स्काई गोल्ड के एक शेयर की कीमत 4350 रुपये हो गई है. स्काई गोल्ड के शेयर 23 महीने में करीब 1800 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्काई गोल्ड ज्वैलरी की मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन और मार्केटिंग के कारोबार में है. कंपनी B2B मॉडल में कारोबार करती है. 2008 में स्थापित स्काई गोल्ड मालाबार गोल्ड, जोयालुक्कास, कल्याण ज्वैलर्स और सेनको गोल्ड जैसे प्रमुख रिटेल आभूषण विक्रेताओं को सर्विस प्रदान करती है.
एक साल में 264 फीसदी का उछाल
अगर स्टॉक की चाल को देखें, तो पिछले पांच दिनों इस स्टॉक में 15 फीसदी से अथिक की तेजी देखने को मिली है. महीने भर में ये स्टॉक 26 फीसदी से अधिक उछला है. छह महीने में ही इस शेयर ने 264 फीसदी की उड़ान भरी है. यानी अगर आपने इस स्टॉक में जनवरी 2023 में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, आज आपकी राशि 18 लाख रुपये के आसपास हो गई होती. इस स्टॉक ने कम समय में ही निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
स्काई गोल्ड अपने निवेशकों को 9:1 के रेश्यो में अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटेगी. यानी निवेशकों को हर एक शेयर के बदले बिना की कीमत के 9 अतिरिक्त शेयर मिल जाएंगे. कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए 16 दिसंबर की रिकॉर्ड डेट तय की है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.
Latest Stories

भगोड़े मेहुल चोकसी पर सेबी का शिकंजा, लगाया 2.1 करोड़ का जुर्माना, संपत्ति भी हो सकती है जब्त

Multibagger Stock: एक लाख बना 5700000… सिर्फ इतना लगा समय, मार्च के बाद स्टॉक में नहीं आई गिरावट

Closing Bell: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, IT शेयरों में भारी बिकवाली, निफ्टी 25,000 से नीचे फिसला
