सोलर उपकरण बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में दिखी तूफानी तेजी, 10% उछाल के साथ छुआ अपर सर्किट
सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड ने बताया कि वह 2030 तक 8,000 करोड़ रुपये निवेश करके 2 गीगावॉट की क्षमता वाली नई सेल निर्माण सुविधा स्थापित करेगी. कंपनी की इस घोषणा से स्टॉक में तेजी देखने को मिली.
सोलर उपकरण बनाने वाली कंपनी सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड के स्टॉक में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. आज इसके शेयर मार्केट खुलने के चंद मिनटों में ही अपर सर्किट पर पहुंच गए. शेयरों में 10 फीसदी का उछाल आया, जिससे यह बढ़कर 1561 रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले यह स्टॉक सोमवार को 1491.10 रुपये पर बंद हुआ था.
सोलेक्स एनर्जी के शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी की ओर से अपनी स्ट्रैटजी और विजन की घोषणा है. कंपनी ने बताया कि वह 2030 तक 8,000 करोड़ रुपये निवेश करके 2 गीगावॉट की क्षमता वाली नई सेल निर्माण सुविधा स्थापित करेगी. भविष्य में इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा, जिसे बाद में 5 गीगावॉट तक किया जा सकता है. इसके अलावा सोलेक्स अपनी मॉड्यूल निर्माण क्षमता को 1.5 गीगावॉट से बढ़ाकर 15 गीगावॉट करने की प्लाानिंग कर रही है.
बिजली की होगी बचत
सोलेक्स एनर्जी ने अपना 2030 का विजन शेयर करते हुए बताया कि उसकी प्लानिंग एन-टाइप टॉपकॉन तकनीक और रेक्टेंगुलर सेल डिज़ाइन करने की है. रेगिस्तान और शुष्क क्षेत्रों जैसे कठोर वातावरण में बड़े पैमाने पर सोलर पैनल इंस्टॉलेशन में दिक्कत न हो इसके लिए तापी-आर सीरीज (Tapi-R series) के डिजाइन को तैयार किया गया है, इससे बिजली की बचत होगी.
क्या करती है कंपनी?
सोलेक्स एनर्जी गुजरात की कंपनी है. इसकी उत्पादन क्षमता 700 मेगावॉट है. वहीं 800 मेगावॉट के प्लांट पर काम चल रहा है. सोलेक्स के पास घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में काफी पकड़ है. यह कई तरह के सोलर उपकरण बनाती है.