गिरकर खुला बाजार, सेंसेक्स 84000 के नीचे फिसला, फार्मा शेयरों में तेजी, RITES के शेयरों में उछाल

Bharti Airtel, Titan Company, Reliance Industries, Adani Ports, Kotak Bank और ICICI Bank में तेजी देखने को मिली, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला. वहीं, Power Grid, Maruti Suzuki, BEL, HCL Tech और Infosys में 2.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. एनएसई पर Nifty Pharma इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि Nifty Auto इंडेक्स 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

BSE Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकतों के बीच 4 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में हल्की कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 110 अंकों या 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 83.900 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 14 अंकों या 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 25,777.35 पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती ट्रेडिंग में 1,230 शेयरों में तेजी, 969 में गिरावट और 178 शेयर बिना बदलाव के दिखे. निफ्टी में Shriram Finance, Titan Company, भारती एयरटेल, कोल इंडिया शीर्ष गेनर्स रहे.

RITES के शेयरों में तेजी

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी RITES Ltd के शेयर में आज 3 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई, जब कंपनी ने बताया कि उसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस (NIMHANS), बेंगलुरु से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि उसे नई आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) बिल्डिंग के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) का काम सौंपा गया है

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर

सोर्स-NSE

निफ्टी पर गिरने वाले शेयर

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट कारोबार में

ब्रॉडर मार्केट में Nifty Midcap100 और Nifty Smallcap100 इंडेक्स लगभग सपाट कारोबार कर रहे थे. मिडकैप इंडेक्स में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी फिसल गया.

सेक्टोरल अपडेट

एनएसई पर Nifty Pharma इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि Nifty Auto इंडेक्स 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में हलचल

Bharti Airtel, Titan Company, Reliance Industries, Adani Ports, Kotak Bank और ICICI Bank में तेजी देखने को मिली, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला. वहीं, Power Grid, Maruti Suzuki, BEL, HCL Tech और Infosys में 2.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.

आईपीओ अपडेट

मेनलाइन आईपीओ सेगमेंट में आज Groww (Billionbrains Garage Ventures) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, जबकि Lenskart Solutions IPO आज बंद हो रहा है. वहीं Studds Accessories IPO के शेयर आवंटन (Basis of Allotment) आज तय होने की उम्मीद है.

एशियन मार्केट का हाल ( 9:08 AM तक )

इसे भी पढ़ें- सीमेंट सेक्टर का किंग! नेट प्रॉफिट 364% बढ़ा, प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी; कंपनी पर नहीं कोई कर्ज

कैसा रहा मंगलवार का बाजार?

शेयर बाजार में कल यानी 3 नवंबर को सुस्त कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 39 अंक फिसलकर 84,000 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 41 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,763 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे, जबकि 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। सरकारी बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में खरीदारी का रुझान रहा, वहीं आईटी और एफएमसीजी शेयरों में दबाव देखने को मिला था.

इसे भी पढ़ें- भारतीय नौसेना की फेवरेट बनी यह कंपनी, शेयरधारकों की हुई चांदी! भाग रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.