शुरुआती बढ़त गई बेकार, शेयर बाजार फिसला; रुपया मजबूत, मेटल-आईटी सेक्टर में तेजी

18 जुलाई को बाजार हरे निशान में खुला. हालांकि शुरुआती बढ़त बेकार हो गई और बाजार गिर गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 62 अंकों की गिरावट के साथ 82,190 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 21 अंक गिरकर 25,095 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

बाजार गिरा. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज, बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई थी, लकिन कुछ ही मिनट में बाजार ने चाल बदल ली और लाल निशान में चला गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 62 अंकों की गिरावट के साथ 82,190 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 21 अंक गिरकर 25,095 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल और आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

ब्रॉडर मार्केट की एक झलक

शेयर बाजार के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.18 फीसदी ऊपर था, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.20 फीसदी की बढ़त देखी गई.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख

शेयर बाजार के अलग-अलग सेक्टर्स में आज मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला. निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1 फीसदी गिरावट में रहा. इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर भी कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो, रियल्टी, मेटल, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

रुपया शुक्रवार को मजबूत खुला

शुक्रवार को भारतीय रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ खुला. इसकी वजह अमेरिका और भारत के बीच कम टैरिफ (शुल्क) पर व्यापार समझौते की उम्मीद मानी जा रही है. रुपया शुक्रवार को 86.01 रुपये प्रति डॉलर पर खुला, जबकि गुरुवार को यह 86.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर का नामओपनिंग प्राइस (₹)उच्चतम (₹)न्यूनतम (₹)पिछला बंद (₹)अभी का भाव (₹)बदलाव (%)
विप्रो (WIPRO)268.60271.90266.25260.60268.60+3.07%
महिंद्रा (M&M)3,208.003,252.003,200.003,195.003,246.90+1.62%
टाटा स्टील160.10162.08160.10159.90161.98+1.30%
ओएनजीसी (ONGC)244.74246.10244.20243.87245.95+0.85%
जेएसडब्ल्यू स्टील1,039.001,046.701,039.001,034.201,043.00+0.85%
सोर्स-NSE, समय-9:26 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर का नामओपनिंग प्राइस (₹)उच्चतम (₹)न्यूनतम (₹)पिछला बंद (₹)अभी का भाव (₹)बदलाव (%)
एक्सिस बैंक (AXISBANK)1,090.001,110.901,086.001,159.801,108.00-4.47%
कोटक बैंक (KOTAKBANK)2,167.602,168.002,147.802,170.802,154.00-0.66%
ईटरनल (ETERNAL)259.95260.20257.65259.65258.15-0.58%
एसबीआई लाइफ (SBILIFE)1,799.001,802.801,790.201,802.801,794.10-0.48%
भारती एयरटेल (BHARTIARTL)1,915.101,916.001,903.001,929.901,905.20-0.45%
सोर्स-NSE, समय-9:26 AM

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार (सुबह के 9 बजे तक)

कैसा रहा था सोमवार का बाजार?

17 जुलाई को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 82,259 के स्तर पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी में भी 101 अंक फिसलकर 25,111 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स 30 शेयरों में से 22 में गिरावट रही थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर्स गिरकर बंद हुए थे. मीडिया और बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट रही. रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयर्स आज ऊपर बंद हुए थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.