सोमवार को इन 10 स्टॉक्स पर रहेगा फोकस, 5 साल में 2200% तक रिटर्न, Adani Power भी लिस्ट में शामिल
पिछले कारोबारी दिन, 17 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में 0.5 फीसदी की तेजी देखी गई. निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने लगातार तीसरे दिन बढ़त हासिल की और एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचे. रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों ने इस तेजी में अहम भूमिका निभाई. कुछ शेयरों में सोमवार को भी तेजी की उम्मीद है.

Stocks in Focus on Monday: पिछले कारोबरी दिवस यानी 17 अक्टूबर, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में 0.5 फीसदी की तेजी देखी गई. निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने लगातार तीसरे दिन बढ़त हासिल की और एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचे. रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों ने इस तेजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, क्योंकि इनके तिमाही नतीजे आने वाले थे. कुछ ऐसे शेयर हैं जिसमें सोमवार को तेजी देखी जा सकती है. इस रिपोर्ट में
पिछले हफ्ते बाजार का हाल
निफ्टी 50 में 124.55 अंकों की बढ़त (0.49 फीसदी) हुई और यह 25,709.85 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 484.53 अंकों (0.58 फीसदी) की उछाल के साथ 83,952.19 पर पहुंचा. वहीं, भारत का फियर इंडेक्स, इंडिया VIX, शुक्रवार को लगभग 7 फीसदी बढ़ गया. पूरे हफ्ते की बात करें तो दोनों सूचकांकों में 1.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो पिछले 16 हफ्तों में सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है. यह लगातार तीसरा हफ्ता है जब बाजार हरे निशान में रहा.
टॉप 3 प्राइस-वॉल्यूम ब्रेकआउट शेयर
Adani Power
अडानी पावर लिमिटेड में 17 अक्टूबर को जबरदस्त तेजी देखी गई. इस शेयर का कारोबार 1.71 करोड़ शेयरों के साथ हुआ. शेयर की कीमत 157.37 रुपये से बढ़कर 166 रुपये हो गई, यानी 5.48 फीसदी की उछाल. पिछले 52 हफ्तों के निचले स्तर से यह शेयर 92.13 फीसदी ऊपर है. इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 182.7 रुपये है. आज इस शेयर में प्राइस-वॉल्यूम ब्रेकआउट और वॉल्यूम में तेजी देखी गई. पांच साल में इन्वेस्टर को लगभग 2200 फीसदी का रिटर्न मिला है.

Share India Securities
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड का कारोबार 27.48 लाख शेयरों के साथ हुआ. शेयर की कीमत 178.64 रुपये से बढ़कर 202.42 रुपये हो गई, जो 13.14 फीसदी की बढ़त है. पिछले 52 हफ्तों के निचले स्तर से यह शेयर 58.52 फीसदी ऊपर है, जबकि इसका उच्चतम स्तर 336.9 रुपये है. आज इस शेयर में भी प्राइस-वॉल्यूम ब्रेकआउट और वॉल्यूम में तेजी दिखी. इसने पिछले 5 साल में 900 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते Waaree-Tech Mahindra समेत ये 16 कंपनी बांटेगी डिविडेंड, हर शेयर पर मिलेगा ₹40 तक का लाभ, देखें लिस्ट
Whirlpool Of India Ltd
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड में 1.34 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ. शेयर की कीमत 1237.8 रुपये से बढ़कर 1384.40 रुपये हो गई, यानी लगभग 12 फीसदी की बढ़त. पिछले 52 हफ्तों के निचले स्तर से यह शेयर 53 फीसदी से ऊपर है, जबकि इसका उच्चतम स्तर 2449.7 रुपये है. निवेश के मोर्चे पर इसने निवेशकों को नाखुश किया है. पांच साल में इसके शेयर 33 फीसदी से अधिक टूटे हैं.

इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर
स्टॉक का नाम | मूल्य (₹) | वॉल्यूम |
---|---|---|
अदाणी पावर लिमिटेड | 165.98 | 1.71E+08 |
शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड | 200.42 | 27483983 |
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड | 1384.40 | 13457544 |
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड | 520.50 | 5175804 |
क्रिजैक लिमिटेड | 318.60 | 4236365 |
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड | 338.70 | 3689325 |
बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड | 1999.70 | 3266036 |
जीएफएल लिमिटेड | 63.84 | 2550544 |
अक्यूटास केमिकल्स लिमिटेड | 1646.90 | 2045231 |
ग्लोबल सरफेसेस लिमिटेड | 91.14 | 1995728 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

तीन महीने बाद बदला विदेशी निवेशकों का मिजाज, अक्टूबर में की इतने रुपये की खरीदारी

अगले 3 साल के लिए दमदार है इन 4 सोलर कंपनियों का ग्रोथ प्लान, जबरदस्त मुनाफा करा सकते हैं इनके शेयर!देंखे लिस्ट

कभी BSE को टक्कर देता था कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज, 117 साल बाद मनाएगा आखिरी दिवाली; 1749 कंपनियां थीं लिस्टेड
