2 लाख करोड़ की बरसात! टॉप कंपनियों के शेयरों में दिखी जोरदार छलांग, रिलायंस-एयरटेल ने मारी बाजी
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में ऐसी तेजी आई जिसने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. टॉप कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और मार्केट कैप में बड़ा इजाफा हुआ. जानिए किस कंपनी ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया और किन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा.

बीते हफ्ते शेयर बाजार में रौनक लौटती दिखी. सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी के साथ देश की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू में भारी बढ़ोतरी हुई. निवेशकों की झोली में कुल 2.16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जुड़ गई. सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल को हुआ.
सेंसेक्स में 1.75 फीसदी की छलांग
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,451 अंकों यानी करीब 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ. इस तेजी ने बाजार के दिग्गजों की किस्मत चमका दी. टॉप-10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी देखी गई. वहीं, टीसीएस, इंफोसिस और एलआईसी के बाजार मूल्य में गिरावट दर्ज की गई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 47,364 करोड़ रुपये बढ़कर 19.17 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. इसी तरह भारती एयरटेल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 41,255 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की और उसकी वैल्यू 11.47 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंची.
बैंकों और वित्तीय कंपनियों का जलवा
ICICI बैंक के बाजार मूल्य में 40,124 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज हुई और यह 10.26 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC बैंक ने भी 33,186 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 15.40 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 28,903 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर में 17,775 करोड़ रुपये और एसबीआई में 7,938 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
आईटी और बीमा कंपनियों को झटका
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में गिरावट देखी गई. इंफोसिस का मार्केट कैप 30,306 करोड़ रुपये घटकर 5.98 लाख करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस में 23,807 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई, जबकि एलआईसी का मूल्य 7,685 करोड़ रुपये घटकर 5.60 लाख करोड़ रुपये रह गया.
यह भी पढ़ें: HDFC vs Axis vs Yes Bank: Q2 नतीजों में कौन बना बादशाह? NIM, Debt और NPA में किसने मारी बाजी?
कुल वैल्यूएशन के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही, इसके बाद एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और एलआईसी का स्थान रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

तीन महीने बाद बदला विदेशी निवेशकों का मिजाज, अक्टूबर में की इतने रुपये की खरीदारी

अगले 3 साल के लिए दमदार है इन 4 सोलर कंपनियों का ग्रोथ प्लान, जबरदस्त मुनाफा करा सकते हैं इनके शेयर!देंखे लिस्ट

कभी BSE को टक्कर देता था कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज, 117 साल बाद मनाएगा आखिरी दिवाली; 1749 कंपनियां थीं लिस्टेड
