Stocks to Watch: आज NCC, HUDCO, RIL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, दिखेगा तगड़ा एक्शन!

शेयर बाजार में आज यानी 27 अक्टूबर को कई बड़ी कंपनियों के नतीजे, ऑर्डर बुक अपडेट और कॉर्पोरेट एक्शन की वजह से हलचल देखने को मिलेगी. बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, IT और एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी. आइए जानते हैं कौन से स्टॉक्स आज के ट्रेड में फोकस में रहेंगे.

आज इन शेयरों में दिख सकती है हलचल! Image Credit: freepik

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कामकाजी दिन बाजार की चाल क्या होगी ये देखना बनेगा. पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन से बाजार लाल कैंडल बना रहा है. हालांकि इसके पहले बाजार ने शानदार तेजी दिखाई है. आज, 27 अक्टूबर को बाजार किस तरह की चाल दिखाता है इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. इसके साथ ही कई शेयर खबरों के चलते चर्चा में रहेंगे. आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं.

आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

आज कई बड़ी कंपनियां अपनी दूसरी तिमाही (Q2 FY25-26) के नतीजे घोषित करेंगी. इनमें इंडस टावर्स, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, बाटा इंडिया, कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस, केफिन टेक्नोलॉजीज, जेके टायर, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, रेमंड, एसआरएफ, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, सोना बीएलडब्ल्यू, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं.

ऑर्डर और डील अपडेट्स

एनसीसी लिमिटेड (NCC)

कंपनी को सेंट्रल कोलफील्ड्स से 6828.94 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह झारखंड के अमरपाली OCP, चंद्रगुप्त एरिया में ओवरबर्डन (OB) और कोयला निकालने व ट्रांसपोर्टेशन का काम है.

जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GPT Infraprojects)

कंपनी को 195 करोड़ रुपये का ऑर्डर आइवरी कोस्ट के टर्मिनल इंडस्ट्रियल पोर्ट से मिला है. इसमें कन्वेयर बेल्ट सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है.

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज (Epack Prefab Technologies)

कंपनी को 129.94 करोड़ रुपये का ऑर्डर अवाडा वेंचर्स से मिला है. यह नागपुर के बुटीबोरी में ग्लास फैक्ट्री के लिए प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग की डिजाइन और फैब्रिकेशन से जुड़ा प्रोजेक्ट है.

विक्रान इंजीनियरिंग (Vikran Engineering)

कंपनी को 354.21 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट Ellume Energy MH SolarOne (SPV) से मिला है. यह महाराष्ट्र में 100 मेगावाट (AC) ग्रिड-इंटरएक्टिव सोलर पावर प्रोजेक्ट के विकास के लिए है.

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HUDCO)

HUDCO ने जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) के साथ 5000 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और फाइनेंसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए MoU साइन किया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

कंपनी की सब्सिडियरी Reliance Intelligence ने Facebook (Meta Platforms) की यूनिट के साथ Reliance Enterprise Intelligence (REIL) नाम से नया जॉइंट वेंचर बनाया है. इसमें रिलायंस की हिस्सेदारी 70 फीसदी और फेसबुक की 30 फीसदी होगी. दोनों कंपनियां मिलकर 855 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश करेंगी.

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR)

कंपनी ने अडानी सीमेंट के साथ दो MoU साइन किए हैं, ताकि बल्क सीमेंट की रेलमार्ग से ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके.

पुरवन्करा (Puravankara)

कंपनी की सब्सिडियरी Starworth Infrastructure & Construction को 211.53 करोड़ रुपये का ऑर्डर SBR Builders से मिला है, जो बेंगलुरु में “SBR Global Queen’s Ville” नामक हाउसिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा है.

ज़ाइडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences)

कंपनी को Health Canada से Mesalamine Suppositories 1000 mg के लिए मंजूरी (NOC) मिली है. यह दवा हल्के से मध्यम अल्सरेटिव प्रोक्टाइटिस के इलाज में उपयोगी है. इसके अलावा, कंपनी की सब्सिडियरी Zydus MedTech France ने Amplitude Surgical SA, France की शेष 14.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर 100 फीसदी स्वामित्व हासिल कर लिया है.

TGV SRAAC

कंपनी को अपने ट्रांसफॉर्मर में खराबी के चलते लगभग 120 TPD कॉस्टिक सोडा और 106 TPD क्लोरीन के उत्पादन का नुकसान होगा. यह ट्रांसफॉर्मर 60 दिनों में ठीक होने की उम्मीद है.

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel)

बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल ने 209.78 करोड़ रुपये के शिक्षा सुधार प्रोजेक्ट के वर्क ऑर्डर को रद्द कर दिया है.

पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries)

कंपनी को DRDO की GTRE यूनिट से सिंगल क्रिस्टल टरबाइन ब्लेड्स और वेन्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC)

कंपनी को 1102.91 करोड़ रुपये की टैक्स राहत मिली है, जो पहले के विवादित टैक्स केस से संबंधित है. अब IOC शेष 91.16 करोड़ रुपये के विवाद को ITAT में चुनौती देगी.

डॉ लाल पाथ लैब्स (Dr Lal PathLabs)

कंपनी का बोर्ड 31 अक्टूबर को बोनस शेयर इश्यू और दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों पर चर्चा करेगा.

भारत रसायन (Bharat Rasayan)

कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 रुपये फेस वैल्यू में सब-डिवाइड करने और 1:1 बोनस इश्यू की मंजूरी दी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

भारत के ‘वॉरेन बफे’ ने 10 साल बाद किया इन दो शेयरों से एग्जिट, जानिए क्यों ये पसंदीदा स्‍टॉक्‍स हुए पोर्टफोलियो से बाहर

इन 4 शेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर, दिख सकता है तगड़ा एक्शन, रखें पैनी नजर!

अब क्या है Tata Motors PV का फ्यूचर? एक्सपर्ट हैं बुलिश… दे रहे 50% तक उछाल के संकेत, जानें- कितना लगेगा टाइम

सस्टेनेबल इकोनॉमी का हिस्सा बन रही रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री, सेक्टर के 5 स्टॉक बनायेंगे मोटा पैसा! 2026 की वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल

दो हिस्‍सों में बंटेगी ये चीनी बनाने वाली कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, शेयरों में दिख सकती है हलचल, रखें नजर

कर्ज के जंजाल में फंसी ये 3 कंपनियां! दिख रहा बिकवाली का दबाव, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल