दो हिस्सों में बंटेगी ये चीनी बनाने वाली कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, शेयरों में दिख सकती है हलचल, रखें नजर
चीनी कंपनी भारत डालमिया शुगर अपने बिजनेस को दो हिस्सों में बांटने जा रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट ओर स्प्लिट रेशियो भी तय कर दिया गया है. इससे कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. तो अब तक कैसी रही इसके शेयरों की चाल और क्या है रिकॉर्ड डेट, आइए जानते हैं.
Dalmia Bharat Sugar Demerger: चीनी से लेकर रिफ्रैक्ट्री और इथेनॉल तक का कारोबार करने वाली पॉपुलर कंपनी डालमिया भारत शुगर जल्द ही अपने बिजनेस को दो हिस्सों में बांटने जा रही है. यह हाल के हफ्तों में दूसरा बड़ा डिमर्जर है. इससे पहले टाटा मोटर्स ने 14 अक्टूबर को अपना डिमर्जर पूरा किया था. डालमिया भारत शुगर ने डिमर्जर रेशियो और रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. इससे कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. वहीं निवेशकों की नजरें इस मौके पर टिकी हुई है.
कंपनी ने अपने रिफ्रैक्ट्री बिजनेस को अलग करने का ऐलान किया है, और नई कंपनी का नाम डालमिया भारत रिफ्रैक्ट्रीज लिमिटेड (DBRL) होगा. यह डिमर्जर प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो चुकी है. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा डालमिया भारत शुगर की मार्केट कैप 2,875.77 करोड़ रुपये है. शुक्रवार (24 अक्टूबर) को इसके शेयर BSE पर 355.30 रुपये पर बंद हुए थे.
डिमर्जर रिकॉर्ड डेट और रेशियो
कंपनी ने 31 अक्टूबर 2025 को इसका रिकॉर्ड डेट तय किया है, जिसके आधार पर यह तय होगा कि किन शेयरधारकों को नई कंपनी के शेयर मिलेंगे. डिमर्जर रेशियो 1:48.10 रखा गया है, यानी डालमिया भारत शुगर के हर 48.10 शेयरों पर नई कंपनी डालमिया भारत रिफ्रैक्ट्रीज का 1 शेयर मिलेगा, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये होगी. 31 अक्टूबर को डालमिया भारत शुगर के शेयर एक्स-डिमर्जर ट्रेड करेंगे, ताकि नई कंपनी के शेयरों की उचित कीमत तय हो सके. इसके लिए दोनों एक्सचेंज एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे, और सामान्य ट्रेडिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
डालमिया भारत रिफ्रैक्ट्रीज की लिस्टिंग
रिकॉर्ड डेट के बाद पात्र शेयरधारकों को डालमिया भारत रिफ्रैक्ट्रीज के शेयर अलॉट किए जाएंगे. ये शेयर लिस्टिंग तक डीमैट खातों में फ्रीज रहेंगे. लिस्टिंग की तारीख कंपनी बाद में घोषित करेगी. नई कंपनी मैग्नेशिया कार्बन रिफ्रैक्ट्री बिजनेस पर फोकस करेगी, जो स्टील और सीमेंट जैसे उद्योगों के लिए अहम है.
यह भी पढ़ें: Lenskart IPO का प्राइस बैंड तय, इंवेस्टरों की चमकेगी किस्मत, 5 से 17 गुना तक मुनाफे की उम्मीद
शेयरों की परफॉर्मेंस
इसके शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो सालभर का इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इसने 18 फीसदी तक का नेगेटिव रिटर्न दिया है, हालांकि लॉन्ग टर्म में ये बेहतर साबित हुआ है. तीन साल में इसने 11 फीसदी और 5 साल में 175 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories
Zen Technologies के शेयर क्यों हुए धड़ाम, डिफेंस प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी से कहां हो गई चूक?
ये 3 स्टॉक्स वॉरेन बफेट के 20% से अधिक के ROE और ROCE टेस्ट में पास, जानें- कारोबार और शेयर की कीमत
बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा, PSU बैंकिंग स्टॉक्स में रैली, एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
