Zen Technologies के शेयर क्यों हुए धड़ाम, डिफेंस प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी से कहां हो गई चूक?

Zen Technologies Shares: जेन टेक्नोलॉजीज डिफेंस और सिक्योरिटी फोर्सेज के लिए वॉर ट्रेनिंग सॉल्यूशन और काउंटर ड्रोन सिस्टम का डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चर करती है. शेयर 6.55 फीसदी गिरकर 1,305.60 रुपये के निचले स्तर पर आ गया.

जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर में गिरावट. Image Credit: Getty image

Zen Technologies Shares: जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 27 अक्टूबर के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई. शेयरों में गिरावट की वजह कंपनी की दूसरी तिमाही का कमजोर वित्तीय प्रदर्शन है. शेयर 6.55 फीसदी गिरकर 1,305.60 रुपये के निचले स्तर पर आ गया. इस डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी ने 30 सितंबर 2026 को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 2.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की, जो 62 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 63.4 करोड़ रुपये था.

रेवेन्यू 28 फीसदी घटा

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि ऑपरेशनल रेवेन्यू 28 फीसदी से घटकर 173.5 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 242 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कुल एक्सपेंडिचर 116.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 167 करोड़ रुपये से काफी कम है.

टेक्निकल चार्ट पर स्टॉक

टेक्निकल रूप से जेन टेक के शेयर 5-डेज, 10-डेज, 20 डेज, 30 डेज, 50-डेज, 150-डेज और 200-डेज सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर है. लेकिन 100-डेज सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं. इसका 14-दिन का रेलिटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 34.36 पर आ गया. 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड माना जाता है, जबकि 70 से ऊपर के स्तर को ओवरबॉट माना जाता है.

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

आज बीएसई पर सुबह के कारोबार में लगभग 97,000 शेयरों का ट्रांजेक्शन हुआ, जो पिछले दो सप्ताह के औसत कारोबार (26,000 शेयरों) से अधिक है. इस शेयर का कुल कारोबार 12.89 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका मार्केट कैप (M-Cap) 11,944.06 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2025 तक, जेन टेक में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 48.51 प्रतिशत थी.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

वित्तीय वर्ष 2026 की पहली छमाही में जेन टेक्नोलॉजीज का ऑपरेशनल रेवेन्यू 30 फीसदी से अधिक घटकर 332 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में कंपनी का रेवेन्यू 496 करोड़ रुपये रहा. मुनाफे के संदर्भ में नेट प्रॉफिट में भी गिरावट आई है, जो पिछले वर्ष की पहली दो तिमाहियों के 143 करोड़ रुपये से लगभग 20 फीसदी घटकर 115 करोड़ रुपये रह गया.

क्या बनाती है कंपनी?

जेन टेक्नोलॉजीज डिफेंस और सिक्योरिटी फोर्सेज के लिए वॉर ट्रेनिंग सॉल्यूशन और काउंटर ड्रोन सिस्टम का डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चर करती है. कंपनी के ट्रेनिंग प्रोडक्ट में लाइव फायर, लाइव इंस्ट्रूमेंटेड, वर्चुअल और कंस्ट्रक्टिव ट्रेनिंग सिस्टम शामिल हैं. इसके काउंटर ड्रोन सॉल्यूशन और महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा के लिए डिजाइन किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: ये 3 स्टॉक्स वॉरेन बफेट के 20% से अधिक के ROE और ROCE टेस्ट में पास, जानें- कारोबार और शेयर की कीमत

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.