ट्रंप के इस बयान से भारतीय बाजार में खलबली, फार्मा सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर!

आज बाजार में कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे और कॉरपोरेट अपडेट्स चर्चा में रहेंगे. कुछ कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है, तो कुछ ने निराश किया है. आइए जानते हैं किन-किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी.

फोकस में स्टॉक्स Image Credit: Canva

अर्निंग्स पर सबकी नजर बनी हुई है. भारती एयरटेल ने उम्मीद से ज्यादा रेवेन्यू तो दिखाया, लेकिन मुनाफा तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर 46 फीसदी गिर गया. वहीं, ल्यूपिन और ग्लैंड फार्मा ने जबरदस्त सालाना आधार (YoY) पर मुनाफा और मार्जिन में बढ़त दिखाई है. टोरेंट पावर और एनसीसी ने कमजोर नतीजे दिए हैं और मुनाफे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. दूसरी ओर, पीबी फिनटेक ने पेंशनबाज़ार के अधिग्रहण के साथ अपने कारोबार का दायरा बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. इन सब के बीच ट्रंप के बयान से बाजार में दहशत का माहौल है. बुधवार के ट्रेडिंग सेशन से पहले ही ऐसे ही कई शेयर हैं जिन पर नजर रखी जा सकती है.

फार्मा स्टॉक्स में दबाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स पर 250 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे शुरू में फार्मास्युटिकल्स पर छोटा टैरिफ लगाएंगे, लेकिन फिर इसे एक से डेढ़ साल में बढ़ाकर 150 फीसदी और फिर 250 फीसदी कर देंगे. अगर ऐसा हुआ तो सीधा इसका असर फार्मा कंपनी के शेयरों पर होगा.

Lupin Ltd

दवा बनाने वाली दिग्गज कंपनी ल्यूपिन ने Q1 FY26 में शानदार नतीजे दिए. मुनाफा 52.1 फीसदी सालाना बढ़कर 1,219 करोड़ रुपये हुआ. यह अनुमान से ज्यादा से ज्यादा रहा. रेवेन्यू 11.9 फीसदी बढ़कर 6,268 करोड़ रुपये पहुंच गया. इसके साथ ही EBITDA 39.2 फीसदी उछलकर 1,727 करोड़ रुपये हो गया.

Bharti Airtel

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 46 फीसदी घटकर 5,948 करोड़ रुपये रह गया, जो उम्मीद से कम रहा. रेवेन्यू 3.3 फीसदी बढ़कर 49,462 करोड़ रुपये हो गया. यह उम्मीद से बेहतर रहा. EBITDA 3.1 फीसदी बढ़कर 27,839 करोड़ रुपये पहुंच गया.

Torrent Power

टोरेंट पावर के नतीजे कमजोर रहे. मुनाफा 24.7 फीसदी सालाना घटकर 731 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 12.5 फीसदी घटकर 7,906 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 20.2 फीसदी घटकर 1,483 करोड़ रुपये पहुंचा वहीं, मार्जिन 18.7 फीसदी पर आया.

PB Fintech

PB Fintech ने Pensionbazaar.com का अधिग्रहण कर उसे अपनी 100 फीसदी सब्सिडियरी कंपनी बना लिया. अब PB Fintech के पास 3 वर्टिकल हैं. Policybazaar, Paisabazaar और Pensionbazaar.

Gujarat Gas

कंपनी का मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 13.8 फीसदी बढ़कर 327.6 करोड़ रुपये हो गया, इसकी वजह CNG बिक्री में मजबूती रही. रेवेन्यू 5.2 फीसदी घटकर 4,065 करोड़ रुपये हो गया.

इसे भी पढ़ें- ₹9 से ₹672 तक की अंधाधुंध रैली, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने ₹1 लाख को बना दिया ₹72 लाख!

NCC Limited

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी NCC का सालाना आधार पर मुनाफा 8.4 फीसदी घटकर 192.1 करोड़ रुपये रह गया. रेवेन्यू 6.3 फीसदी घटकर 5,179 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 4.3 फीसदी घटकर 457 करोड़ रुपये पहुंच गया, लेकिन मार्जिन थोड़ा बढ़कर 8.8 फीसदी हुआ.

Bharti Hexacom

कंपनी का मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही 16.4 फीसदी घटकर 391.6 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू 1.1 फीसदी घटकर 2,263 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेटिंग मार्जिन मामूली बढ़कर 51.3 फीसदी हुआ.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.