NDLS vs CDSL में अब मचेगी असली होड़, जानें डिविडेंड देने में कौन है बादशाह, आप भी रखें स्टॉक पर नजर

CDSL Vs NSDL: देश के कैपिटल मार्केट की रीढ़ कहलाने वाले NSDL और CDSL डिपॉजिटरी सर्विस में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. आज 6 अगस्त को NSDL शेयर मार्केट में 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. देखना होगा कि NSDL के शेयर कितनी कमाई कराएंगे और ये अपने कॉम्पीटीटर सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड […]

NSDL और CDSL दोनों कंपनियों ने बीते वर्षों में निवेशकों को आकर्षक डिविडेंड रिटर्न दिए हैं.

CDSL Vs NSDL: देश के कैपिटल मार्केट की रीढ़ कहलाने वाले NSDL और CDSL डिपॉजिटरी सर्विस में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. आज 6 अगस्त को NSDL शेयर मार्केट में 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. देखना होगा कि NSDL के शेयर कितनी कमाई कराएंगे और ये अपने कॉम्पीटीटर सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) के मुकाबले कितना हिट होगा. ना सिर्फ शेयर मार्केट में रिटर्न बल्कि डिविडेंड के मामले में भी दोनों में कंपटीशन है. तो आइये दोनों कंपनियों के डिविडेंड रिटर्न के आंकडो पर नजर डालते हैं.

CDSL ने कब-कब डिविडेंड दिया

CDSL यानी Central Depository Services Ltd ने अपने शेयरधारकों को पिछले कुछ वर्षों में नियमित रूप से डिविडेंड दिया है. कंपनी ने हाल ही में 16 जुलाई 2024 को फाइनल और स्पेशल दोनों तरह के डिविडेंड घोषित किए. इससे पहले 25 अगस्त 2023, 7 सितंबर 2022 और 13 सितंबर 2021 को भी फाइनल डिविडेंड घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें- NSDL का दिखा दम: 3 साल में 100% तक बांटा डिविडेंड, अब IPO पर नजर, GMP दे रहा मुनाफे का सिग्‍नल

कंपनी ने कितना डिविडेंड दिया

CDSL ने 2024 में 19 रुपये का फाइनल और 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया, जो कुल 22 रुपये (यानि 220%) बनता है. 2023 में कंपनी ने 16 रुपये (160%), 2022 में 15 रुपये (150%) और 2021 में 9 रुपये (90%) का डिविडेंड दिया था. ये सभी डिविडेंड कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये के आधार पर घोषित किए गए हैं. लगातार बढ़ते डिविडेंड से यह पता चलता है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है और वह अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने में सक्षम है.

वर्षडिविडेंड प्रकारफेस वैल्यू (₹)प्रति शेयर डिविडेंड (₹)डिविडेंड (%)डिविडेंड घोषित तिथि
2024Final + Special₹10₹19 + ₹3 = ₹22220%16 जुलाई 2024
2023Final₹10₹16160%25 अगस्त 2023
2022Final₹10₹15150%7 सितंबर 2022
2021Final₹10₹990%13 सितंबर 2021
2020Final₹104.5045%8 सितम्बर 2020
2019Final₹104.0040%10 सितम्बर 2019
2018Final₹103.5035%

NSDL ने कब-कब डिविडेंड दिया

National Securities Depository Ltd (NSDL) ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड दिया है. हाल ही में, 23 मई 2025 को कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया, जिसे आगामी एनुअल मिटिंग बैठक में मंजूरी मिलनी बाकी है. इससे पहले, वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) और 2023-24 (FY24) में कंपनी ने 50-50 फीसदी का डिविडेंड घोषित किया था. हालांकि, अक्टूबर 2023 में SEBI के निर्देश के अनुसार NSE और IDBI Bank के 15 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी पर डिविडेंड डिस्ट्रब्यूसन पर रोक लगाई गई है.

वित्त वर्षडिविडेंड (%)फेस वैल्यू (₹)प्रति शेयर डिविडेंड (₹)कुल डिविडेंड भुगतान (₹ करोड़)विशेष टिप्पणी
FY2022-2350%₹2₹1जानकारी उपलब्ध नहींसामान्य भुगतान
FY2023-2450%₹2₹1जानकारी उपलब्ध नहींNSE व IDBI हिस्से पर रोक
FY2024-25100%₹2₹2₹40 करोड़ (प्रस्तावित)AGM की मंजूरी बाकी है

कंपनी ने कितना डिविडेंड दिया

NSDL ने फेस वैल्यू 2 रुपया प्रति शेयर पर पिछले तीन वर्षों में क्रमशः 100%, 50% और 50% का डिविडेंड दिया है. इसका मतलब है कि FY25 में 2 रुपये, FY24 में 1 रुपये और FY23 में 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया. FY25 के लिए कुल डिविडेंड भुगतान 40 करोड रुपये का है, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करता है. NSE और IDBI के अतिरिक्त हिस्सेदारी पर रोक के चलते उनका डिविडेंड escrow अकाउंट में रखा गया है.