Stocks in news : Zomato, Adani Green, Bajaj Finance, IIFL Securities समेत इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

आज के कारोबारी दिन बाजार के साथ-साथ कुछ चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. आइए आपको इन शेयरों के बारे में बताते हैं. इन शेयरों में खबरो के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है.

आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

घरेलू बाजारों में लगातार कमजोरी देखी जा रही है. घरेलू बाजारों में दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों और FIIs की लगातार बिकवाली से बाजार त्राहिमाम कर रहा है. इन सब के बीच आज बाजार के खुलने के साथ कई शेयर हैं जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं

अडानी ग्रीन

कंपनी ने इस साल की दूसरी तिमाही में 38 फीसदी की वृद्धी के साथ कुल राजस्व 3,055 करोड़ रुपयेरुपये दर्ज किया. इसका एबिटडा (EBITDA) 30 फीसदी बढ़कर 2,205 करोड़ रुपये हो गया और शुद्ध मुनाफा 39 फीसदी बढ़कर 515 करोड़ रुपये हो गया है.

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने सितंबर 2024 में समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 48 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया. कंपनी की कुल आय 524 करोड़ रुपये रुपये रही.

जोमैटो

जोमैटो ने सालाना आधार पर 68.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 4,799 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया और इसका शुद्ध मुनाफा 388.88 फीसदी बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया. जोमैटो ने 8,500 करोड़ रुपयेतक के फंड जुटाने की भी मंजूरी दी है.

इंडस टावर्स

इंडस टावर्स का कुल रेवेन्यू 4.66 फीसदी बढ़कर 7,465 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध मुनाफा 71.79 फीसदी बढ़कर 2,223 करोड़ रुपये हो गया.

बजाज फाइनेंस

कंपनी ने 27.72 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 17,095 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. इसका शुद्ध मुनाफा 13.03 फीसदी बढ़कर 4,014 करोड़ रुपयेहो गया. नेट इंटरेस्ट इनकम ( NII ) 23 फीसदी बढ़कर 8,838 करोड़ रुपये हो गया है.

आईआईएफएल सिक्योरिटीज

कंपनी ने 32 फीसदी की वृद्धि के साथ 704 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की और शुद्ध मुनाफा 90 फीसदी बढ़कर 205 करोड़ रुपये हो गया.

मैक्स फाइनेंशियल

कंपनी की कुल आय 31.3 फीसदी बढ़कर 13,376 करोड़ रुपये पहुंच गई है, लेकिन शुद्ध मुनाफा 18.2 फीसदी गिरकर 139 करोड़ रुपये पर आ गया है.

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंस

कंपनी ने 3,897 करोड़ रुपये के रेवेन्यू में 21 फीसदी की वृद्धि की और शुद्ध मुनाफा 57 फीसदी बढ़कर 369 करोड़ रुपये तक हो गया है.

अम्बर एंटरप्राइजेज

कंपनी ने 81.7 फीसदी की जोरदार वृद्धि के साथ 1,685 करोड़ रुपयेका कुल राजस्व दर्ज किया. शुद्ध मुनाफा 21 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल कंपनी को 5.7 करोड़ रुपये का घाटा देखा गया था.

जेनसार टेक्नोलॉजीज

कंपनी का कुल राजस्व 1.55 फीसदी बढ़कर 1,308 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन एबिट 29.04 फीसदी गिरकर 171.5 करोड़ रुपयेपर आ गया, जिससे शुद्ध मुनाफा 1.26 फीसदी गिरकर 156 करोड़ रुपये रह गया.