आज की ट्रेडिंग में इन शेयरों पर रखें खास नजर; HDB Financial, Biocon, Dixon समेत कई दिग्गज शामिल
भारतीय शेयर बाजार आज यानी बुधवार को कई चुनिंदा स्टॉक्स में हलचल में रह सकती है. कई बड़ी कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं, नई डील्स साइन की हैं या फिर रेगुलेटरी मंजूरी प्राप्त की है. आइए जानते हैं आज किन-किन शेयरों में एक्शन दिख सकता है.

Trending Stocks: बीते दिन निफ्टी 4 दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ था. इस दौरान सभी सेक्टरों में अच्छी खरीदारी देखी गई. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. आज के कारोबार में कई शेयरों में खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है.
ICICI Lombard
कंपनी ने Q1FY26 में 28.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 747 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 580 करोड़ रुपये था. नेट प्रीमियम में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो 5,136 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, कंपनी का कंबाइंड रेशियो 102.3 फीसदी से बढ़कर 102.9 फीसदी हो गया, जो संकेत करता है कि खर्च थोड़ा ज्यादा रहा.
Dixon Technologies
Dixon Technologies ने चीन की Chongqing Yuhai Precision Manufacturing के साथ भारत में एक ज्वाइंट वेंचर बनाने का करार किया है. Dixon इसमें 74 फीसदी की हिस्सेदारी रखेगा. नया JV लैपटॉप, स्मार्टफोन, IoT और ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए प्रिसिशन पार्ट्स बनाएगा.
HDB Financial Services
HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB Financial ने Q1FY26 में 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 568 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है. रेवेन्यू में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, लेकिन लोन वितरण में तिमाही दर तिमाही 14 फीसदी और सालाना 8 फीसदी की गिरावट देखी गई.
इसे भी पढ़ें- इस पंप कंपनी का मेगा प्लान, सोलर सेक्टर में एंट्री! ₹1,655 करोड़ के ऑर्डर और 3000%रिटर्न से मचा धमाल
Just Dial
लोकल सर्च इंजन कंपनी Just Dial ने Q1FY26 में 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 160 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. रेवेन्यू 6.2 फीसदी बढ़कर 298 करोड़ रुपये हुआ और EBITDA 7.2 फीसदी बढ़कर 86.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Centrum Capital
कंपनी ने 172.56 करोड़ जुटाने के लिए 5 करोड़ से ज्यादा शेयर 34.38 रुपये प्रति शेयर के भाव से जारी करने की मंजूरी दी है. यह 55 नॉन-प्रमोटर निवेशकों को एलॉटमेंट के जरिए किया जाएगा. प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है.
HDFC Life
HDFC Life ने Q1FY26 में 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 547 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. रिटेल APE 2,777 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान से बेहतर है. लेकिन VNB (Value of New Business) मामूली कम होकर 809 करोड़ रुपये रहा.
Indian Overseas Bank (IOB)
IOB ने अपने MCLR में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की है, जो सभी लोन अवधि पर लागू होगी. इससे पहले बैंक ने RLLR को 50 बेसिस पॉइंट घटाकर 8.35 फीसदी किया था.
Biocon
Biocon Biologics को US FDA से KIRSTY (Insulin Aspart-xjhz) की मंजूरी मिली है. यह NovoLog का पहला इंटरचेंजेबल बायोसिमिलर है. इसका उपयोग बच्चों और बड़ों में डायबिटीज कंट्रोल के लिए किया जाएगा.
Bajaj Finserv
बीमा रेगुलेटर IRDAI ने Allianz SE की 26 फीसदी हिस्सेदारी को Bajaj Finserv और उसकी प्रमोटर कंपनियों (Bajaj Holdings और Jamnalal Sons) को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है.
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
- Tech Mahindra
- ITC Hotels
- Angel One
- DB Corp
- Le Travenues Technology (Ixigo)
- Kalpataru Projects
- Lotus Chocolate Company
- L&T Technology Services
- Reliance Industrial Infrastructure
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Mutual Funds ने जून में किए बड़े फेरबदल, TCS और Reliance में की बिकवाली, इन शेयरों पर लगाया दांव

SBI ने QIP के लिए 811.05 रुपये तय किया फ्लोर प्राइस, बॉन्ड जारी कर 20000 करोड़ जुटाएगा बैंक

3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम
