RailTel, Ambuja Cements, LIC समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार की चाल क्या होने वाली है यह कह पाना मुश्किल है. हालांकि निफ्टी और सेंसेक्स अपने 20 DMA के ऊपर कारोबार कर रहे हैं, जो कि बाजार के पॉजिटिव साइन है. इसके अलावा कई स्टॉक्स हैं ऐसे हैं निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं. इन शेयरों में Waaree Energies, Life Insurance Corporation of India (LIC), Bharti Airtel शामिल हैं.

Trending Stocks: बीते दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 176.43 अंकों की गिरावट के साथ 83,536.08 के लेवल पर और निफ्टी 46.40 अंक फिसलकर 25,476.10 पर बंद हुआ. इस दौरान करीब 1973 शेयरों में तेजी आई, 1888 शेयरों में गिरावट और 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज, कई चुनिंदा शेयर ऐसे हैं जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है.
RailTel Corporation of India Ltd
सरकारी कंपनी RailTel को छत्तीसगढ़ सरकार से 17.47 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह इस महीने का उसका तीसरा बड़ा ऑर्डर है. जुलाई 2025 में अब तक RailTel को कुल 130.32 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं.
Enviro Infra Engineers Ltd
इस कंपनी को 395 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है, जो उसे AltoraPro Infrastructure के साथ मिलकर महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MIDC) से मिला है.
Ambuja Cements
इसकी सब्सिडियरी कंपनी ACC Limited ने झारखंड के सिंदरी प्लांट में 1.5 MTPA की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट शुरू की है. अब Ambuja Cements की कुल क्षमता 104.45 MTPA हो गई है.
Bharti Airtel
कंपनी ने Airtel Money Limited नाम से एक नई सब्सिडियरी बनाई है और Ericsson के साथ अपनी साझेदारी और मजबूत की है ताकि भारत में Fixed Wireless Access (FWA) सर्विस को और फास्ट किया जा सके.
Muthoot Capital Services
कंपनी 125 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी कर रही है. हर NCD 1,00,000 रुपये का होगा, कुल 12,500 जारी होंगे. इन पर 9.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा, जो हर महीने दिया जाएगा.
Waaree Energies
इसकी सब्सिडियरी कंपनी Indosolar Limited ने 10 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) की घोषणा की है, जो उसकी 2.4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह बिक्री 10 जुलाई को बड़े निवेशकों के लिए और 11 जुलाई को रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगी.
Life Insurance Corporation of India (LIC)
सरकार ने LIC में हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी है. सरकार के पास LIC में 96.5 फीसदी शेयर हैं. अगर वह 1 फीसदी भी बेचती है, तो उसे लगभग 6,000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. यह FY26 की विनिवेश योजना का हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम

5 साल में 1287% रिटर्न, इस मल्टीबैगर ने कराई शानदार कमाई; अब SBI ने किया एक्जिट

6 साल बाद ‘डिफॉल्ट’ से बाहर आई अनिल अंबानी की ये कंपनी, क्रेडिट रेटिंग सुधरी; सोमवार को शेयरों में दिखेगी हलचल
