Stocks to Watch: Bharat Electronics, Axis Bank, KEC International समेत इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर!
गुरुवार के कारोबार में निवेशकों की नजर आज कई दिग्गज कंपनियों के नतीजों और बड़े ऑर्डर अपडेट्स पर रहेगी. तिमाही नतीजों, निवेश, ऑर्डर बुकिंग और नई नियुक्तियों की खबरों के बीच आज बाजार में कुछ चुनिंदा शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज किन स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए.
बीते कारोबारी सत्र में बाजार ने गजब की रैली दिखाई थी. एकतरफा बाजार चढ़ता गया था. आज के कारोबारी सत्र में Bharat Electronics, Jyoti Structures, KEC International, Hero MotoCorp, Indian Energy Exchange, MSTC और Allcargo Logistics जैसे स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है. साथ ही, Infosys और Wipro जैसी आईटी दिग्गजों के नतीजों से बाजार की दिशा पर भी असर पड़ सकता है.
Axis Bank Q2 (Standalone YoY)
Q2 में Axis Bank का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 26.4 फीसदी गिरकर 5,089.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 6,917.6 करोड़ रुपये था. वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मामूली 1.9 फीसदी बढ़कर 13,744.6 करोड़ रुपये रही बनाम 13,483.2 करोड़ रुपये. बैंक की प्रोविज़निंग में जोरदार उछाल देखने को मिला, जो 60.9 फीसदी बढ़कर 3,547 करोड़ रुपये पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद फिर रडार पर यह शेयर! मिले करोड़ों के ऑर्डर, कई राज्यों में फैला कंपनी का कामकाज
Bharat Electronics (BEL): 592 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 29 सितंबर के बाद से कुल 592 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर्स में टैंक सबसिस्टम्स, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, शिप डेटा नेटवर्क, ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम (कवच), लेजर डैज़लर्स, जैमर और अपग्रेड्स शामिल हैं. BEL के मजबूत ऑर्डर बुक और डिफेंस सेक्टर में बढ़ती मांग से कंपनी के शेयर में आज तेजी देखने को मिल सकती है.
Hero MotoCorp: स्पेन में एंट्री, यूरो 5+ मॉडल लॉन्च
दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने स्पेनिश मार्केट में आधिकारिक तौर पर प्रवेश कर लिया है. कंपनी ने ONEX ग्रुप की यूनिट Noria Motos के साथ साझेदारी की है और नए Euro 5+ मॉडल्स को यूरोपीय बाजार में पेश किया है. यह कदम कंपनी के इंटरनेशनल एक्सपेंशन को मजबूती देगा.
Jyoti Structures: 288 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिला
Jyoti Structures Ltd को AESL Projects से 288.36 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर +800 kV HVDC Bhadla 3 – Fatehpur ट्रांसमिशन लाइन के एक हिस्से के लिए है, जिसमें टॉवर सप्लाई, सर्वे, सॉयल टेस्टिंग, फाउंडेशन, स्ट्रिंगिंग और टेस्टिंग-कमीशनिंग शामिल हैं. यह ऑर्डर कंपनी के ऑर्डर बुक को और मजबूत करेगा.
KEC International: 1,038 करोड़ रुपये का विदेशी ऑर्डर
RPG ग्रुप की कंपनी KEC International को सऊदी अरब में 380 kV GIS सबस्टेशन के डिजाइन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए 1,038 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. इसके साथ कंपनी का वित्त वर्ष 2025 का ऑर्डर इनटेक अब 16,000 करोड़ रुपये से पार पहुंच गया है.
Varroc Engineering: नया COO नियुक्त
Varroc Engineering ने अविनाश चिंतावर (Avinash Chintawar) को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 15 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुई है. कंपनी के ऑटो पार्ट्स बिजनेस में यह नेतृत्व परिवर्तन रणनीतिक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
Indian Energy Exchange (IEX): सेबी की बड़ी कार्रवाई
SEBI ने हाल ही में Indian Energy Exchange (IEX) से जुड़ी इनसाइडर ट्रेडिंग केस में बड़ी कार्रवाई की है. जांच में लगभग 173 करोड़ रुपये के अनियमित सौदे उजागर हुए हैं. बाजार नियामक की यह कार्रवाई स्टॉक में शॉर्ट-टर्म वोलैटिलिटी बढ़ा सकती है.
MSTC: विदेशी फंड की खरीद से शेयर पर फोकस
WisdomTree Emerging Markets High Dividend Fund ने सरकारी कंपनी MSTC में 3,59,146 शेयर (0.51 फीसदी) खरीदे हैं. यह डील 539.13 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 19.36 करोड़ रुपये में पूरी हुई. विदेशी फंड की इस खरीद से स्टॉक में निवेशकों की रुचि बढ़ सकती है.
Allcargo Logistics: 23 करोड़ रुपये की डील
WisdomTree Emerging Markets High Dividend Fund ने Allcargo Logistics में भी 68,17,024 शेयर (0.69 फीसदी) खरीदे हैं. यह खरीद 34.15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 23.28 करोड़ रुपये में हुई है. इससे कंपनी के स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल सकती है.
आज आएंगे इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज कई बड़ी कंपनियां अपने Q2 FY25-26 के तिमाही नतीजे पेश करेंगी. इनमें Infosys, Wipro, Jio Financial Services, Nestle India, LTIMindtree, Eternal, JSW Infrastructure, Indian Bank, Alok Industries, CIE Automotive India, Crizac, Cyient, Ganesh Consumer Products, Indian Overseas Bank, Ivalue Infosolutions, Kajaria Ceramics, Mastek, Metro Brands, Punjab & Sind Bank, Rallis India, South Indian Bank, Sunteck Realty, Vikram Solar, Waaree Energies और Zee Entertainment Enterprises जैसी कंपनियां शामिल हैं. नतीजों से पहले इन शेयरों में वॉल्यूम और वोलैटिलिटी बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के लिए बड़ा माइलस्टोन! रॉकेट बना शेयर, ऑर्डर बुक दमदार; FII-म्यूचुअल फंड ने भी लगाया दांव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.