LG India vs Havells vs Voltas: कौन बनेगा मुनाफा किंग, किसका बिजनेस मॉडल दमदार, देखें ग्रोथ प्‍लान से लेकर फाइनेंशियल

होम अप्‍लायंस बनाने वाली कंपनियों LG India vs Havells vs Voltas में आगे निकलने की होड़ लगी हुई है. हाल ही में एलजी के शेयर मार्केट में लिस्‍ट भी हुए हैं. तो इन तीनों कंपनियों में किसके शेयर ज्‍यादा दमदार हैं और किसके फंडामेंटल्‍स मजबूत हैं, आइए जानते हैं.

LG India vs Havells vs Voltas किसके शेयर ज्‍यादा दमदार Image Credit: money9 live

LG India vs Havells vs Voltas: भारत का कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर इन दिनों तेजी से आगे बढ़ रहा है. एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और लग्‍जरी छोटे अप्लायंसेज की घरेलू पकड़ मजबूत हो रही है. ग्रामीण इलाकों तक महंगे गैजेट्स पहुंच रहे हैं, ऐसे में इसमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स भी इनके डबल-डिजिट ग्रोथ की भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसका फायदा होम अप्‍लायंस निर्माता कंपनियाें को मिलने की उम्‍मीद है. आज हम आपको ऐसे ही तीन दिग्गज कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिनके स्‍टॉक्‍स दमदार रिटर्न दे सकते हैं और जिनका बिजनेस मॉडल दमदार है.

LG Electronics India

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी का भारतीय वर्जन है. ये फ्रिज से लेकर वॉशिंग मशीन, टीवी, एसी और छोटे अप्लायंसेज बनाती है. भारतीय बाजार में इसकी मजबूत पकड़ है. 14 अक्‍टूबर को इसके आईपीओ की मार्केट में ब्‍लॉकबस्‍टर एंट्री हुई. इसके शेयर 50% प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए. इससे इसका मार्केट कैप भी उछल गया. नतीजतन ये अपनी कोरियन पैरेंट कंपनी से भी आगे निकल गया.

कंपनी की ताकत

फ्रिज, LED टीवी, इन्वर्टर एसी और वॉशिंग मशीन बनाने वाली इस कंपनी की बाजार में मजबूत पकड़ है. इसके टियर-1 से टियर-3 शहरों तक फैला डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, ब्रांड शॉप्स, बड़े रिटेल चेन और ई-कॉमर्स पार्टनरशिप्स, प्रोडक्ट उपलब्धता और आफ्टर-सेल्स सर्विस को आसान बनाता है.

क्‍या है ग्रोथ प्‍लान?

इसके ग्रोथ प्‍लान पर नजर डालें तो कंपनी आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करी रही हे जो मेजर अप्लायंसेज की प्रोडक्शन की कैपेसिटी बढ़ाएगा. इसके अलावा घरेलू डिमांड को पूरा करने पर कंपनी अपना फोकस बढ़ाएगी.

कैसा है फाइनेंशियल्‍स?

फाइनेंशियल्स की बात करें तो एलजी ने FY25 में कमाल कर दिया. प्रॉफिट 45.8% उछलकर 2,203.35 करोड़ रुपये पहुंचा, जबकि ऑपरेटिंग रेवेन्यू 14.1% बढ़कर 24,366.64 करोड़ हो गया. टोटल इनकम 14.25% उछलकर 24,630.63 करोड़ पर पहुंचा. एक्सपोर्ट्स से इसकी कमाई 1,451.2 करोड़ और इंपोर्ट्स से 9,323.1 करोड़ रहा.

शेयरों का प्रदर्शन

LG Electronics India के शेयरों की वर्तमान कीमत 1668.90 रुपये है, जबकि इसका इंट्रा डे हाई 1705 रुपये दर्ज किया गया. अभी इसमें एक फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.

Havells India

हेवल्‍स इंडिया की भी कंज्‍यूमर ड्यूरेबल सेक्‍टर में अच्‍छी पकड़ है. ये पंखे, लाइटिंग, वायरिंग, स्विचेस, वॉटर हीटर्स जैसे इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाती है. यह मल्टी-ब्रांड स्ट्रेटजी हर प्राइस पॉइंट और कंज्यूमर सेगमेंट को टारगेट करती है.

क्‍या है कंपनी की ताकत?

इसका पैन-इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन, शोरूम्स, मजबूत सर्विस इकोसिस्टम और आफ्टर-सेल्स एक्सपीरियंस को मजबूत बनाता है. इसकी ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों दोनों बाजारों में पैठ मजबूत है.

क्‍या है ग्रोथ प्‍लान?

ग्रोथ के लिए कंपनी अलवर प्लांट की कैपेसिटी को बढ़ा रही है. साथ ही दूसरी जमीन के अधिग्रहण पर फोकस कर रही है. कंपनी लाइटिंग, फैन, फ्रिज प्रोडक्शन को बढ़ाने पर भी फोकस कर रही हे. इसके अलावा कंपनी का प्‍लान इंटरनेशनल ग्रोथ के लिए स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप्स पर भी है.

वित्‍तीय प्रदर्शन

हेवल्‍स इंडिया के Q1 FY26 के फाइनेंशियल्स निराशाजनक रहे. इसका कंसॉलिडेटेड PAT 14.72% गिरकर 347.53 करोड़ पर सिमट गया (पिछले साल 407.51 करोड़ था). टोटल इनकम 6.1% नीचे 5,524.53 करोड़ रही, जबकि रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस 16.63% ड्रॉप होकर 5,455.35 करोड़ पर पहुंच गई. माना जा रहा है कि गर्मी के कमजोर मौसम ने कूलिंग प्रोडक्ट्स की डिमांड को कम किया.

शेयरों का प्रदर्शन

Havells India के शेयरों की वर्तमान कीमत 1456 रुपये है. इसके शेयरों ने एक साल में 24 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि 5 साल में इसने 111 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Voltas Ltd

वोल्टास लिमिटेड, टाटा ग्रुप की कंपनी है. जो इंजीनियरिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्‍टर में अपनी बादशाहत बनाना चाहती है. ये भारत का सबसे बड़ा एसी मैन्युफैक्चरर है. कंपनी दो सेगमेंट्स – यूनिटरी प्रोडक्ट्स (एसी, एयर कूलर्स, कमर्शियल रेफ्रिजरेशन) और कंज्यूमर अप्लायंसेज पर काम करती है.

कंपनी की ताकत

टाटा की ब्रांड वैल्‍यू, मार्केट में स्थिरता और ग्रुप इकोसिस्टम से इसकी स्थिति मजबूत है. ये कंपनी रूम एसी सेगमेंट में सालों से लीडरशिप की भूमिका में है. इसके अलावा इसकी लोकल क्लाइमेट समझ और मजबूत आफ्टर-सेल्स नेटवर्क इसका प्‍लस प्‍वाइंट है. ये इंजीनियरिंग सर्विसेज के साथ इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस भी मुहैया कराती है.

कंपनी का ग्रोथ प्‍लान

वोल्टास एसी और दूसरे होम अप्लायंस मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत बनाना चाहती है. ये वॉशिंग मशीन-फ्रिज पोर्टफोलियो का विस्‍तार करेगी. साथ ही मॉडर्न ट्रेड-ई-कॉमर्स डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कंपनी घरेलू मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाएगी जिससे इंपोर्ट पर निर्भरता कम होगी. इससे इसकी लोकला वैल्यू चेन भी बनेगी.

यह भी पढ़ें: ये डायग्‍नोस्टिक कंपनी देगी 1 पर 2 बोनस शेयर फ्री, 7 रुपये के डिविडेंड का भी तोहफा, ये है रिकॉर्ड डेट, शेयरों में मचा भूचाल

वित्‍तीय प्रदर्शन

वोल्‍टास के Q1 FY26 के फाइनेंशियल्स में गिरावट आई है. इसका कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम 4,021 करोड़ पर रही (पिछले साल 5,001 करोड़ से नीचे). वहीं प्रॉफिट बिफोर टैक्स 203 करोड़ (पिछले 452 करोड़ से कम), और नेट प्रॉफिट 141 करोड़ (335 करोड़ से 58% ड्रॉप) दर्ज किया गया है.

शेयरों का प्रदर्शन

Voltas Ltd के शेयरों की कीमत अभी 1412.50 रुपये है. इसके शेयरों का एक साल का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है और निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि 3 साल में इसने 61 फीसदी और 5 साल में 105 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.