Stocks To Watch: Infosys समेत इन 6 शेयरों पर रखें पैनी नजर, दिखेगा तगड़ा एक्शन!
शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी अहम घोषणाएं सामने आई हैं. इन खबरों का असर निवेशकों और स्टॉक की चाल पर पड़ सकता है. इन शेयरों में Infosys, Voltamp Transformers, Strides Pharma, HUDCO शामिल हैं.

Stocks To Watch: बीते कारोबारी सत्र बाजार में खूब हलचल देखने को मिली थी. हालांकि, बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स 76.54 अंक बढ़कर 80,787.30 पर वहीं, निफ्टी 32.15 अंकों की तेजी के साथ 24,773.15 पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी 24,800 के अहम लेवल को पार कर गया था, हालांकि, सेकेंड हाफ में यह तेजी निफ्टी ने गंवा दी. इन सब के अलावा आज, 9 सितंबर को कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर हैं. आइए इनको एक-एक कर जानते हैं.
Infosys
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी Infosys ने ऐलान किया है कि उसकी बोर्ड बैठक 11 सितम्बर 2025 को आयोजित होगी. इस बैठक में फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों की बायबैक योजना पर विचार किया जाएगा. कंपनी ने पिछली बार 2022 में बायबैक किया था, जब 9,300 करोड़ रुपये के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई थी और अधिकतम मूल्य 1,850 रुपये प्रति शेयर तय हुआ था. निवेशकों की नजर इस बार प्रस्तावित बायबैक पर टिकी हुई है.
फुली पेड-अप इक्विटी– वो रकम जो कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरधारकों से वाकई में जुटाई है. यानि कंपनी ने जितने शेयर जारी किए और निवेशकों ने उन शेयरों पर जितना पैसा चुकाया, वही Paid-up Equity Capital कहलाता है.
Voltamp Transformers
कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी बदलने की तैयारी है. CNBC-TV18 के अनुसार प्रमोटर कुंजल पटेल करीब 7.88 लाख शेयर यानी लगभग 7 प्रतिशत इक्विटी ब्लॉक डील के जरिये बेच सकते हैं. इस खबर के बाद स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Brigade Enterprises
रियल्टी सेक्टर की कंपनी Brigade Enterprises ने बेंगलुरु के पूर्वी इलाके में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंड डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर साइन किए हैं. यह परियोजना लगभग 10.75 एकड़ में फैली होगी और 2.5 मिलियन वर्ग फुट बिक्री योग्य एरिया उपलब्ध कराएगी. कंपनी ने इसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू करीब 2,500 करोड़ रुपये आंकी है. यह कदम रियल एस्टेट में प्रीमियम सेगमेंट को टारगेट करता है.
Strides Pharma
फार्मा कंपनी Strides Pharma ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Strides Pharma Global Pte. Limited, सिंगापुर ने Kenox Pharmaceuticals Inc. के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. इस सहयोग का मकसद अमेरिका के लिए नेजल स्प्रे प्रोडक्ट्स की पाइपलाइन को मजबूत करना है. Kenox कंपनी फॉर्मुलेशन और विकास में तकनीकी सहयोग देगी, जिससे Strides की अमेरिकी बाजार में मौजूदगी और मजबूत हो सकती है.
HUDCO
सरकारी कंपनी HUDCO ने नागपुर मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (NMRDA) के साथ एक MoU पर साइन किए हैं. यह कदम कंपनी को सरकारी परियोजनाओं से जोड़ने में अहम साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- हाई डिमांड में Airfloa Rail IPO; 1.50 लाख के मुनाफे का संकेत, निवेश से पहले GMP के साथ जान लें 4 रिस्क
Godrej Consumer Products
FMCG दिग्गज Godrej Consumer Products ने जानकारी दी है कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी PT Godrej Consumer Products Indonesia ने केंडल, इंडोनेशिया में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है. इस विस्तार से कंपनी की मौजूदा उत्पादन क्षमता में लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. परियोजना पर 250 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जो आंतरिक साधनों और जरूरत पड़ने पर लोन से किया जाएगा. इसे 18 से 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के स्टॉक्स पोर्टफोलियो को देंगे संजीवनी! Centrum ने बताया कितना होगा मुनाफा

शेयर बाजार से करना चाहते हैं कमाई, तो पैसा लगाने से पहले हमेशा चेक करें ये 8 डिटेल, नहीं तो होगा नुकसान

स्विगी का शेयर बनेगा पैसा छापने की मशीन! लगातार उछाल की भविष्यवाणी कर रहे एक्सपर्ट, जाएगा 500 पार
