Stocks to Watch: TCS, Azad Engineering से लकर Infosys तक फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!

आज के ट्रेड में कई दिग्गज और मिडकैप कंपनियां खबरों में रहेंगी. कहीं बायबैक खुल रहा है, तो कहीं बड़ी डील, बड़ा ऑर्डर, अधिग्रहण और महत्वपूर्ण नियुक्तियां हुई हैं. आइए जानते हैं आज किस-किस शेयर पर नजर रहेगी.

आज इन शेयरों पर रखें नजर. Image Credit: freepik, canva

बीते दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 277.93 अंकों की गिरावट के साथ 84,673.02 पर और निफ्टी 103.40 अंक फिसलकर 25,910.05 पर बंद हुआ था. लगभग 1393 शेयरों में तेजी, 2632 शेयरों में गिरावट और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. हालांकि, दिन में एकाध बार बाजार ने रिकवरी करने की कोशिश की लेकिन असफल रहा. निफ्टी की क्लोजिंग 26000 के नीचे हुई है. अब देखना होगा कि बाजार कैसा रिएक्ट करता है. इन सब के अलावा, आज कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रहने वाले हैं.

Infosys

आईटी दिग्गज Infosys अपनी बायबैक ऑफर 20 नवम्बर को शुरू करेगी. कंपनी 10 करोड़ इक्विटी शेयर (पेड-अप इक्विटी का 2.41 फीसदी) 1,800 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने का प्लान लेकर आई है. कुल बायबैक साइज 18,000 करोड़ रुपये तक होगा. यह ऑफर 26 नवम्बर को बंद होगा.

Tata Consultancy Services (TCS)

TCS को NHS Supply Chain (यूके) ने अपने कोर बिजनेस सिस्टम और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म के डेवलपमेंट, सपोर्ट और मेंटेनेंस के लिए चुना है. यह कॉन्ट्रैक्ट पांच साल के लिए है. TCS यहां क्लाउड और AI बेस्ड सोल्यूशन्स तैनात करेगी जिससे NHS की ऑपरेशनल एफिशिएंसी और टेक्नॉलजी इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा.

Hindustan Unilever (HUL)

कंपनी ने 5 दिसम्बर को रिकॉर्ड डेट तय किया है ताकि HUL के शेयरहोल्डर्स को Kwality Walls (India) की एक्विटी शेयर मिले. एंटाइटलमेंट रेशियो 1:1 रहेगा. साथ ही, कंपनी ने Bobby Parikh को 1 दिसम्बर से पांच साल की अवधि के लिए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है.

G R Infraprojects

GR Infra को वेस्टर्न रेलवे से प्रोजेक्ट के लिए 15 नवम्बर को अपॉइंटेड डेट घोषित होने का लेटर मिला है. यह प्रोजेक्ट 262.28 करोड़ रुपये का है जिसमें 38.900 किमी के गेज कन्वर्जन और 30 RUBs से जुडे़ काम शामिल हैं.

Azad Engineering

Azad Engineering ने Pratt & Whitney Canada Corp के साथ मास्टर टर्म्स एग्रीमेंट और परचेज एग्रीमेंट साइन किया है. इसके तहत कंपनी एयरक्राफ्ट इंजन कंपोनेंट्स के डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग का काम करेगी.

Goel Construction Company

कंपनी को Aditya Birla Group से 173.25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में राजस्थान के Pali Cement Works यूनिट में PYRO, WHRS, पोस्ट-क्लिंकराइजेशन और सेफ्टी वर्क्स शामिल हैं.

National Securities Depository (NSDL)

कंपनी को SEBI से चेतावनी पत्र मिला है क्योंकि कुछ मामलों में डायरेक्टर्स और कमिटी मेंबर्स द्वारा सिक्योरिटीज में डीलिंग के बाद 15 दिन से देरी से डिस्क्लोजर किया गया.

Choice International

कंपनी की सहायक Choice Consultancy Services ने Ayoleeza Consultants का 100 फीसदी अधिग्रहण किया है. यह फर्म अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के लाइव ऑर्डर्स मैनेज कर रही है.

Escorts Kubota

Escorts Kubota ने अपने तीसरी पीढी के Ride-On Rice Transplanters—KA6 और KA8—लॉन्च किए हैं. ये मशीनें तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना में रोल-आउट की गई हैं, जहां मेकेनाइज्ड पैडी सोल्यूशन्स की मांग तेजी से बढ रही है.

Nucleus Software Exports

कंपनी के बोर्ड ने Parag Bhise को दो साल के लिए फिर से CEO और Whole-time Director नियुक्त किया है. उनकी नई टर्म 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें- 79 दिन में पैसा ट्रिपल, इस मल्टीबैगर शेयर ने किया गजब का कमाल, अब प्रमोटर को लेकर आई बड़ी अपडेट!

One 97 Communications (Paytm)

इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर स्टॉक में हलचल, मधुसूदन केला को फ्री में मिले लाखों शेयर! दे चुका 1900% से ज्यादा का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.