9000% से ज्यादा का दिया रिटर्न, अब Reliance से मिला बड़ा ऑर्डर, बुलेट की स्पीड से भागा शेयर
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Trishakti Industries Ltd. के शेयरों में मंगलवार को उछाल देखने को मिला. इसकी वजह अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है. जिससे कंपनी की ग्रोथ में मदद मिलेगी. लॉन्ग टर्म में शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा है. इसने 9000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Trishakti Industries share price: भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर मशीनरी रेंटल कंपनी Trishakti Industries Ltd. के शेयरों ने मंगलवार को खूब उड़ान भरी. इसके शेयर 18 नवंबर को 2.02% उछलकर ₹163.50 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए, जबकि इसका पिछला बंद भाव ₹160.25 था. स्टॉक में आई इस तेजी की वजह कंपनी को Reliance Industries Ltd. से मिला एक बड़ा ऑर्डर है.
कितने का मिला ठेका?
त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज़ को Reliance Industries से एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट साइट पर एडवांस मशीनरी और स्किल्ड मैनपावर की तैनाती का काम मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करने के लिए कंपनी ने करीब ₹7.5 करोड़ की नई मशीनरी खरीदी है, जिससे FY26 में इसका कुल कैपेक्स बढ़कर लगभग ₹111.2 करोड़ हो गया है. यह कॉन्ट्रैक्ट लगभग ₹2 करोड़ से ज्यादा का है. यह कॉन्ट्रैक्ट 12 महीने तक चलेगा. इस नए ऑर्डर से न सिर्फ दोनों कंपनियों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे, बल्कि आने वाले क्वार्टर्स में कंपनी की रेवेन्यू विजिबिलिटी और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की उम्मीद है.
बेहतर रहा वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के हाल ही में Q2 FY26 के नतीजे जारी किए, जो कंपनी के लिए पॉजिटिव रहा. इस दौरान त्रिशक्ति ने ₹6.65 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो Q2 FY25 के ₹2.85 करोड़ की तुलना में 133% की जबरदस्त वृद्धि दिखाता है. वहीं नेट प्रॉफिट ₹87 लाख से उछलकर ₹1.59 करोड़ पर पहुंच गया, यानी 83% की मजबूत बढ़त दिखा रहा है. कंपनी का ROE 19.2% और ROCE 14.4% है.
यह भी पढ़ें: इस स्मॉलकैप स्टॉक में हलचल, प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 34.7 करोड़ में हुई ब्लॉक डील, मुकुल अग्रवाल का भी दांव
कंपनी का कामकाज
त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में से है जो बड़े कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए भारी मशीनरी किराए पर उपलब्ध कराती हैं. यह Tata Steel, Reliance, Jindal Steel, L&T जैसे दिग्गज ब्रांड्स की भरोसेमंद पार्टनर है. ये स्टील, सीमेंट, रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में आधुनिक मशीनरी कंपनियों को प्रोजेक्ट तेजी से पूरा करने में मदद करती है.
शेयरों ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न
Trishakti Industries Ltd. के शेयरों की प्रदर्शन की बात करें तो एक महीने में ये 4 फीसदी चढ़ा है. जबकि सालभर में इसमें 24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं लॉन्ग टर्म में इसने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. 3 साल में इसके शेयरों ने 1,478 पर्सेंट और 5 साल में 9,124 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.