हैदराबाद में तीन फेमस बिरयानी चेन पर IT की रेड, 6 करोड़ कैश जब्त; टैक्स चोरी का आरोप

Hyderabad में Income Tax Department ने Pista House, Shah Ghouse और Mehfil जैसी तीन बड़ी बिरयानी चेन पर टैक्स चोरी के संदेह में 30 स्थानों पर छापेमारी की. जांच में कुल 6 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ. अधिकारियों को कई संदिग्ध UPI ID मिलीं, जिनके ज़रिए लेनदेन छिपाने का शक है. डिजिटल रिकॉर्ड, अकाउंट बुक और पेमेंट ट्रेल की जांच जारी है.

आयकर विभाग ने हैदराबाद की तीन बड़ी बिरयानी चेन पर तलाशी अभियान चलाया.

IT Raids Biryani Chains: हैदराबाद में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इन्वेस्टिगेशन विंग ने मंगलवार को शहर की तीन बड़ी बिरयानी चेन पर तलाशी अभियान चलाया. इन पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का संदेह है. छापे Pista House Shah Ghouse और Mehfil Group से जुड़े कई ठिकानों पर डाले गए. अधिकारियों ने कुल 6 करोड़ रुपये कैश बरामद किया. छापेमारी में UPI के गलत इस्तेमाल का संदेह भी मिला है. कई UPI ID कर्मचारियों और निजी लोगों के नाम पर चलाई जा रही थीं. फिलहाल 30 स्थानों पर जांच जारी है और डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच हो रही है.

Pista, Shah Ghouse और Mehfil पर बड़ी कार्रवाई

तलाशी में Pista House Shah Ghouse और Mehfil Restaurant Chain से जुड़े ब्रांच दफ्तर वेयरहाउस और घर शामिल किए गए. इन सभी पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के आरोप हैं. जांच टीमें इन चेन के वित्तीय लेनदेन और डिजिटल पेमेंट रिकॉर्ड को विस्तार से देख रही हैं. शुरुआती जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं.

6 करोड़ रुपये कैश बरामद

अधिकारियों ने कुल 6 करोड़ रुपये कैश जब्त किए. इसमें से 4 करोड़ रुपये Shah Ghouse से जुड़े ठिकानों से मिले जबकि 2 करोड़ रुपये Pista House और Mehfil से बरामद हुए. जांच में यह बात सामने आई कि कई UPI ID कर्मचारियों और निजी व्यक्तियों के नाम पर बनाई गई थीं. इन ID की मदद से बड़ी रकम को कंपनी में वापस भेजे जाने का संदेह है. अधिकारी पूरे पेमेंट रूट की जांच कर रहे हैं.

30 स्थानों पर एक साथ तलाशी

Income Tax टीमों ने कुल 30 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान डिजिटल रिकॉर्ड अकाउंट बुक ब्रांच वाइस ट्रांजेक्शन और अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. अधिकारी हर लेनदेन का ऑडिट कर रहे हैं. डिजिटल ट्रेल की भी जांच हो रही है ताकि टैक्स चोरी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- HUL ने आइसक्रीम बिजनेस क्वालिटी वॉल्स के डीमर्जर के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, जानें- कितना मिलेगा शेयर

Pista House और Mehfil का बड़ा नेटवर्क

Pista House की शुरुआत 1997 में हुई थी और आज भारत US UAE Oman और Kuwait में इसके 44 आउटलेट हैं. Haleem Season में इसका व्यवसाय कई करोड़ तक पहुंच जाता है. Mehfil ने 2006 में शुरुआत की और अब हैदराबाद में 15 आउटलेट के साथ UAE तक फैल चुका है. Shah Ghouse भी शहर के कई इलाकों में काफी लोकप्रिय है और Online Platform पर भी इसकी अच्छी पकड़ है. तीनों ब्रांडों की तेज वृद्धि पर विभाग की नजर बनी हुई है.