Stocks To Watch: आज, Biocon, NHPC, NTPC समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें नजर!

आज के कारोबार में कई कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें आई हैं, जिनमें निवेश, ऑर्डर जीत, अधिग्रहण और मैनेजमेंट बदलाव शामिल हैं. इन शेयरों में Biocon, Zydus Lifesciences, NHPC, Sammaan Capital, Indo Tech Transformers शामिल हैं.

स्टॉक्स टू वाच. Image Credit: Canva

Stocks To Watch: बीते दिन, 4 सितंबर को GST रेट में कटौती से बाजार की शुरुआत शानदार हुई थी, हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते बाजार में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन बाजार तेजी के साथ ही बंद हुआ था. इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.96 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा था. वहीं, मारुति सुजुकी में 1.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इन सब के बीच आज, 5 सितंबर को कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

Biocon

Biocon Biologics के बेंगलुरु स्थित ड्रग सब्सटेंस प्लांट पर अमेरिकी FDA ने नियमित cGMP निरीक्षण पूरा किया और 5 ऑब्जर्वेशन के साथ Form 483 जारी किया है. ये केवल प्रक्रियात्मक टिप्पणियां हैं और इनमें डेटा इंटीग्रिटी या क्वालिटी ओवरसाइट से जुड़ी कोई समस्या नहीं है.

Zydus Lifesciences

कंपनी की सब्सिडियरी Zydus Lifesciences Global FZE ने नीदरलैंड की Synthon BV के साथ Ozanimod Capsules (Zeposia का जेनेरिक वर्जन) के लिए US मार्केट में एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग और सप्लाई एग्रीमेंट किया है. यह दवा Multiple Sclerosis के इलाज में उपयोगी है.

NHPC

पावर मिनिस्ट्री ने भूपेंद्र गुप्ता को NHPC का नया CMD पांच साल के लिए नियुक्त किया है. इसके साथ ही संजय कुमार सिंह (डायरेक्टर-प्रोजेक्ट्स) का CMD का अतिरिक्त कार्यभार समाप्त हो गया है.

Sammaan Capital

कंपनी ने हिमांशु मोदी को डिप्टी CEO नियुक्त किया है. वह पहले Suzlon Group में Group CFO थे.

Varun Beverages

कंपनी ने White Peak Refrigeration नाम से भारत में एक जॉइंट वेंचर बनाया है, जो विज़ी-कूलर्स और अन्य रेफ्रिजरेशन उपकरणों के निर्माण में काम करेगा.

Indo Tech Transformers

कंपनी को Avaada Clean Project से 9 ट्रांसफॉर्मर (125 MVA) की सप्लाई का 78.39 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

Bharat Forge

कंपनी की सब्सिडियरी Agneyastra Energetics ने आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन से अनंतपुर जिले में 949.65 एकड़ जमीन खरीदी है. यहां डिफेंस एनरजेटिक्स मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, जिसमें हाई एक्सप्लोसिव प्लांट, एम्युनेशन फिलिंग प्लांट और रॉकेट्स व मिसाइल सिस्टम से जुड़ी भविष्य की यूनिट्स शामिल होंगी.

Yasho Industries

कंपनी ने एक ग्लोबल MNC के साथ 15 साल की सप्लाई एग्रीमेंट की है. इसके तहत कंपनी को FY27 के अंत से हर साल करीब 150 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है.

NTPC

कंपनी ने NTPC Tanda Thermal Power Station (Stage-I) की चार यूनिट्स (110 MW प्रत्येक) को 1 सितंबर से स्थायी रूप से बंद कर दिया है. अब NTPC ग्रुप की कुल स्थापित क्षमता 82,926 MW है.

Zota Healthcare

कंपनी के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये तक फंडरेजिंग को मंजूरी दी है, जो एक या अधिक ट्रांच में QIP या अन्य अनुमत साधनों से जुटाया जाएगा.

RPP Infra Projects

कंपनी को 134.21 करोड़ रुपये का नया वर्क ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मथेरान–नेरल–कलंब रोड के सुधार से जुड़ा है.

Indian Hotels Company

कंपनी ने बताया कि इसके कुछ IT सिस्टम्स पर मैलवेयर अटैक हुआ है. हालांकि, कंपनी सामान्य रूप से अपने बिजनेस को ऑपरेट कर रही है और हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है.ॉ

इसे भी पढ़ें- पहले से 2 लाख करोड़ के ऑर्डर, 2600 करोड़ का नया बूस्टर, म्यूचुअल फंड भी फिदा; इस शेयर पर रखें नजर

Solarium Green Energy

कंपनी को NTPC Vidyut Vyapar Nigam से 8.22 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर DRDO की चेन्नई, विशाखापट्टनम और चांदिपुर यूनिट्स में रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए हैं.

इसे भी पढ़ें- मौका! इस फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, बाजार के दिग्गज ने लगाए दांव

Malpani Pipes and Fittings

कंपनी ने Yongkang Gaocheng Imp & Exp Co. के साथ भारत में इसके BST और Gaocheng Pro ब्रांड के लिए एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट किया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.