Stocks to Watch Today: HCL Tech, Jio Financial से लेकर Cyient तक इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें नजर!

आज के कारोबार में आईटी, रेलवे, पावर, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंफ्रा और फार्मा सेक्टर से जुड़ी कई अहम खबरों के चलते कुछ बड़े स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. निवेश, ऑर्डर विन, अधिग्रहण और नियामकीय मंजूरी से जुड़ी अपडेट्स के कारण इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

Image Credit: Canva

बाजार में लगातार दबाव बना हुआ है. निफ्टी 25900 के नीचे आ गया है. कल 17 दिसंबर को गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 84,560 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 42 अंक की गिरा. इस दौरान मीडिया, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट रही थी. आज के कारोबारी दिन बाजार के साथ-साथ कई शेयरों पर निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं.

HCL Technologies

आईटी कंपनी HCLTech को नीदरलैंड्स के चौथे सबसे बड़े रिटेल बैंक ASN Bank ने अपना स्ट्रैटेजिक पार्टनर चुना है. मल्टी ईयर एग्रीमेंट के तहत HCLTech बैंक के एंटरप्राइज एप्लीकेशंस को सपोर्ट करेगी और डिस्ट्रीब्यूटेड डिलीवरी मॉडल के जरिए सर्विसेज को ज्यादा एफिशिएंट बनाएगी.

Cyient

कंपनी की सब्सिडियरी Cyient Semiconductors Singapore ने Kinetic Technologies में 65 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है. यह डील करीब 93 मिलियन डॉलर की है. इस अधिग्रहण से Edge AI और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग से जुड़े पावर IC सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत होने की उम्मीद है.

Jio Financial Services

कंपनी के बोर्ड ने Venkata Peri को ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त करने को मंजूरी दी है. यह नियुक्ति 22 दिसंबर से प्रभावी होगी.

Titagarh Rail Systems

Titagarh Rail Systems को इंडियन रेलवे से सेफ्टी और सिग्नलिंग सिस्टम से जुड़ा पहला ऑर्डर मिला है. 273.24 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर में Rail Borne Maintenance Vehicles की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है.

Antony Waste Handling

कंपनी की सब्सिडियरी AG Enviro Infra Projects को मुंबई में MSW कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन के लिए 1,330 करोड़ रुपये के दो कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. यह प्रोजेक्ट BMC से मिले हैं और इसमें जॉइंट वेंचर स्ट्रक्चर रहेगा.

GMR Power and Urban Infra

कंपनी के बोर्ड ने 800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 6.61 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. इसके अलावा 400 करोड़ रुपये के कन्वर्टिबल वारंट्स जारी करने की भी अनुमति दी गई है.

Indian Overseas Bank

सरकार ने ऑफर फॉर सेल में ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इसके तहत कुल 46.12 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे, जो बैंक की करीब 2.395 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.

KP Energy

KP Group ने बोत्सवाना सरकार के साथ बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी, एनर्जी स्टोरेज और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के लिए MoU साइन किया है. इस प्रोजेक्ट में करीब 36,000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है.

Mahindra Lifespace Developers

कंपनी ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में Mahindra Blossom नाम से नया रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. इस प्रोजेक्ट की संभावित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू करीब 1,900 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

ISGEC Heavy Engineering

कंपनी ने FPEL HR1 Energy में 26 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

GE Vernova T&D India

कंपनी को Power Grid Corporation से HVDC Chandrapur बैक टू बैक लिंक के रिफर्बिशमेंट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है. इस प्रोजेक्ट में HVDC सिस्टम्स का अपग्रेड शामिल है.

One 97 Communications Paytm

RBI ने Paytm Payments Services को फिजिकल यानी ऑफलाइन पेमेंट्स और क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन के लिए पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर मंजूरी दे दी है. अब Paytm के पास ऑनलाइन, ऑफलाइन और इंटरनेशनल तीनों सेगमेंट में लाइसेंस मौजूद है.

AstraZeneca Pharma India

कंपनी को भारत में नई दवा Datopotamab Deruxtecan के इंपोर्ट, सेल और डिस्ट्रीब्यूशन की अनुमति मिल गई है. यह दवा खास तौर पर ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होगी.

इसे भी पढ़ें- ICICI Prudential AMC की लिस्टिंग से पहले ही PL Capital का बड़ा दांव, शेयर में 45% की आएगी तेजी; GMP भी तूफानी

Denta Water and Infra Solutions

कंपनी ने कर्नाटक में पानी से जुड़े चार बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट हासिल किए हैं. इन प्रोजेक्ट्स की कुल वैल्यू 106 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी ने साइन किया MOU, FIIs ने खरीदे लाखों शेयर, भारी डिस्काउंट पर स्टॉक; भाव ₹20 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.