Stocks to Watch: Vedanta, Tata Power से लेकर Rama Steel तक इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन! रखें नजर
शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियां खबरों में रहेंगी. कहीं निवेश और अधिग्रहण की घोषणाएं हुई हैं, तो कहीं ऑर्डर जीत और इंस्पेक्शन अपडेट सामने आए हैं. आइए जानते हैं आज की ट्रेडिंग में किन स्टॉक्स पर नजर रहेगी.
Stocks to Watch Today: गुरुवार को बाजार में तेजी रही थी. सेंसेक्स 426 अंक की तेजी के साथ 84,818 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 140 अंक की बढ़त के साथ 25,898 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 में तेजी देखने को मिली थी. निफ्टी के 50 में 39 शेयर तेजी के साथ बंद हुए थे. बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली थी. आज के कारोबारी सत्र में बाजार की चाल क्या होगी इस पर निवेशकों की नजर होगी. इसके अलावा, कई ऐसे शेयरों पर निवेशकों की नजरें रहेंगी जो खबरों के दम पर फोकस में रहेंगे.
Piramal Pharma
US FDA ने 3–10 दिसंबर के बीच कंपनी की Lexington (Kentucky) यूनिट का GMP इंस्पेक्शन किया. इंस्पेक्शन के आखिर में एजेंसी ने Form 483 के तहत 4 ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं. ये प्रोसीजर सुधार से जुड़े हैं और VAI (Voluntary Action Indicated) कैटेगरी में रहेंगे.
Infosys
कंपनी ने अपना शेयर बायबैक पूरा कर लिया है और 10 करोड़ शेयरों को एक्सटिंग्विश कर दिया है. इसके अलावा, श्रीयस शिबुलाल ने 19.92 लाख शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी 0.44 फीसदी कर ली. वही भैरवी मधुसूदन शिबुलाल ने 5.42 लाख शेयर बेचकर हिस्सेदारी 0.12 फीसदी कर ली. इन सौदों से क्रमशः करीब 317 करोड़ और 86.21 करोड़ रुपये की रकम निकली.
Vedanta
कंपनी को Genjana Nickel, Chromium और PGE ब्लॉक का सफल बोलीदाता घोषित किया गया है. यह क्रिटिकल मिनरल ऑक्शन (Tranche III) का हिस्सा है, जिससे कंपनी का क्रिटिकल मिनरल पोर्टफोलियो और मजबूत होगा.
RRP Defense
RRP Defense ने इजरायल की Meprolight कंपनी के साथ साझेदारी की घोषणा की है. Meprolight इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स, नाइट विजन और वेपन साइट सिस्टम्स की ग्लोबल लीडर है.
Honasa Consumer
Honasa Consumer ने BTM Ventures (Reginald Men के पैरेंट कंपनी) में 95 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. यह डील 195 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर हुई है. बाकी 5 फीसदी हिस्सेदारी 12 महीने बाद तय मानकों के आधार पर खरीदी जाएगी.
Tata Power
कंपनी को REC Power Development and Consultancy की तरफ से LOI मिला है. इसके तहत Tata Power, Jejuri–Hinjewadi Power Transmission SPV को 155.78 करोड़ रुपये में खरीदेगी. SPV के तहत करीब 115 किमी की 400 kV डबल सर्किट लाइन और दोनों लोकेशंस पर GIS लाइन बे विस्तार शामिल है.
Cyient
Cyient ने Abu Dhabi & Gulf Computer Est. (ADGCE) का अधिग्रहण किया है. इससे कंपनी को एनर्जी, यूटिलिटीज, ट्रांसपोर्टेशन और कनेक्टिविटी सेक्टर के क्लाइंट्स को बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी.
Rama Steel Tubes
कंपनी ने Automech Group को 296 मिलियन AED (लगभग 728 करोड़ रुपये) में खरीदने की योजना का ऐलान किया है. इससे कंपनी हाई-वैल्यू इंजीनियरिंग सर्विसेज में प्रवेश करेगी और GCC व MENA रीजन में अपनी मौजूदगी मजबूत करेगी.
Firstsource Solutions
कंपनी की सब्सिडियरी ने UK बेस्ड Pastdue Credit Solutions (PDC) को 22 मिलियन GBP में खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. PDC कलेक्शन और रिकवरी सर्विसेज में काम करती है.
Kirloskar Ferrous
कंपनी का कर्नाटक के हिरियुर स्थित प्लांट अभी भी मेंटेनेंस और रिपेयर के चलते बंद है.
TRF
कंपनी के CFO आनंद चंद ने 11 दिसंबर से अपना पद छोड़ दिया है. कंपनी ने 12 दिसंबर से अनिमेश उपाध्याय को नया CFO और KMP नियुक्त किया है.
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस
NBCC (India)
NBCC को NALCO से 255.50 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) ऑर्डर मिला है. साथ ही SAIL Bokaro से भी 33.89 करोड़ रुपये का PMC ऑर्डर हासिल हुआ है.
इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
प्रमोटर्स पर बैन फिर भी राॅकेट हुआ छुटकू स्टॉक, धड़ाधड़ लग रहे अपर सर्किट, 7 सेशन में 61% चढ़ा, भाव ₹60 से भी कम
इन 3 शेयरों का RSI कर रहा बड़ा इशारा, आ सकता है बाउंसबैक, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल!
आधे दाम पर मिल रहे EMS सेक्टर के ये शेयर; 52-वीक हाई से 48% तक लुढ़के, कंपनी लगभग कर्जमुक्त
