Multibagger Alert! पिगमेंट बनाने वाली कंपनी निवेशकों की जिंदगी कर रही रंगीन, एक दिन में दिया 20% का रिटर्न

सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए जर्मनी की Heubach ग्रुप का बिजनेस खरीदा. इसके बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

इस शेयर ने दिया मजेदार रिटर्न Image Credit: Surasak Suwanmake/Moment/Getty Images

शुक्रवार, 11 अक्टूबर को सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 20 प्रतिशत की भारी बढ़त हुई. यह उछाल तब आया जब कंपनी ने घोषणा की कि उसने जर्मनी के Heubach ग्रुप का पिगमेंट बिजनेस खरीदने का फैसला किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसने 11 अक्टूबर 2024 को Heubach ग्रुप का वैश्विक पिगमेंट कारोबार खरीदने के लिए एक समझौता किया है. यह खरीदारी सुदर्शन केमिकल की नीदरलैंड स्थित सहायक कंपनी Sudarshan Europe BV (SEBV Europe) द्वारा की जाएगी. इस सौदे की कीमत लगभग 127.5 मिलियन यूरो (करीब ₹1,180 करोड़) होगी.

Heubach ग्रुप रसायन उद्योग में एक प्रमुख कंपनी है, जो ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक पिगमेंट, डाई और एंटी-कोरोजन पिगमेंट जैसे उत्पाद बनाती है. यह सौदा पूरी तरह से नकद भुगतान वाला होगा, जिसमें कंपनी Heubach ग्रुप के 100 प्रतिशत निवेश का अधिग्रहण करेगी. यह सौदा अगले 3-4 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है. इसके लिए नियामकों (रेग्युलेटर्स) और कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी होगी.

Heubach ग्रुप की जानकारी

Heubach ग्रुप की स्थापना 200 साल पहले हुई थी. 2022 में, Heubach ने क्लेरिएंट की पिगमेंट यूनिट खरीदकर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी पिगमेंट बनाने वाली कंपनी का स्थान हासिल किया था. Heubach की उपस्थिति यूरोप, अमेरिका और एशिया पैसिफिक में मजबूत है.

शेयर की कीमत में भारी बढ़त

घोषणा के बाद सुदर्शन केमिकल के शेयरों में 20% की बढ़त देखी गई. उछाल के बाद कंपनी के शेयर 1,216.55 रुपए प्रति शेयर पहुंच गए. दिन का अंत 19.11% की बढ़त के साथ ₹1,207.50 पर हुआ.

पिछले साल में इस स्टॉक ने 144% का मुनाफा दिया है और अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर ₹440 से अब तक 174% बढ़ चुका है. Trendlyne के मुताबिक, 9 विशेषज्ञों ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है.

Latest Stories

ISRO के साथ उड़ान भर रहे ये 3 स्टॉक, मजबूत है रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट; 2026 की वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल

भारत के नेक्स्ट-जेन मार्केट रिवोल्यूशन में ये 3 माइक्रोकैप कंपनियां हैं खास, निवेशक रखें नजर; जानें लिस्ट में कौन है शामिल

देश की सबसे बड़ी CDMO अब करेगी बाउंस-बैक! जाम्बिया सरकार के साथ हुआ JV, ब्रोकरेज ने कहा- रैली से पहले खरीद डालो

डिविडेंड देने के मामले में राजा हैं ये 4 स्टॉक, लिस्ट में Power Grid, NTPC शामिल; गिरते बाजार में भी निवेशकों पर बरसाया पैसा

NHAI के Raajmarg InvIT को शेयर बाजार में एंट्री की सेबी से मंजूरी, SBI-PNB जैसे दिग्गज हैं इनवेस्टमेंट मैनेजर

Voltas और Dixon नहीं, इस AC स्टॉक पर दांव लगा रहे हैं FIIs और DIIs; 3 साल में 260% का रिटर्न, रखें नजर