Multibagger Alert! पिगमेंट बनाने वाली कंपनी निवेशकों की जिंदगी कर रही रंगीन, एक दिन में दिया 20% का रिटर्न

सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए जर्मनी की Heubach ग्रुप का बिजनेस खरीदा. इसके बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

इस शेयर ने दिया मजेदार रिटर्न Image Credit: Surasak Suwanmake/Moment/Getty Images

शुक्रवार, 11 अक्टूबर को सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 20 प्रतिशत की भारी बढ़त हुई. यह उछाल तब आया जब कंपनी ने घोषणा की कि उसने जर्मनी के Heubach ग्रुप का पिगमेंट बिजनेस खरीदने का फैसला किया है. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसने 11 अक्टूबर 2024 को Heubach ग्रुप का वैश्विक पिगमेंट कारोबार खरीदने के लिए एक समझौता किया है. यह खरीदारी सुदर्शन केमिकल की नीदरलैंड स्थित सहायक कंपनी Sudarshan Europe BV (SEBV Europe) द्वारा की जाएगी. इस सौदे की कीमत लगभग 127.5 मिलियन यूरो (करीब ₹1,180 करोड़) होगी.

Heubach ग्रुप रसायन उद्योग में एक प्रमुख कंपनी है, जो ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक पिगमेंट, डाई और एंटी-कोरोजन पिगमेंट जैसे उत्पाद बनाती है. यह सौदा पूरी तरह से नकद भुगतान वाला होगा, जिसमें कंपनी Heubach ग्रुप के 100 प्रतिशत निवेश का अधिग्रहण करेगी. यह सौदा अगले 3-4 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है. इसके लिए नियामकों (रेग्युलेटर्स) और कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी होगी.

Heubach ग्रुप की जानकारी

Heubach ग्रुप की स्थापना 200 साल पहले हुई थी. 2022 में, Heubach ने क्लेरिएंट की पिगमेंट यूनिट खरीदकर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी पिगमेंट बनाने वाली कंपनी का स्थान हासिल किया था. Heubach की उपस्थिति यूरोप, अमेरिका और एशिया पैसिफिक में मजबूत है.

शेयर की कीमत में भारी बढ़त

घोषणा के बाद सुदर्शन केमिकल के शेयरों में 20% की बढ़त देखी गई. उछाल के बाद कंपनी के शेयर 1,216.55 रुपए प्रति शेयर पहुंच गए. दिन का अंत 19.11% की बढ़त के साथ ₹1,207.50 पर हुआ.

पिछले साल में इस स्टॉक ने 144% का मुनाफा दिया है और अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर ₹440 से अब तक 174% बढ़ चुका है. Trendlyne के मुताबिक, 9 विशेषज्ञों ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है.

Latest Stories

Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग

एशियन पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, भारतीय पेंट बाजार में मची हलचल

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लेकिन इस NBFC स्टॉक ने दिखाई ताकत, 10% से ज्यादा चढ़ा भाव; जानें कारण

5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव

क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप का एक और बड़ा कदम, बिटकॉइन और ईथर जैसे क्वॉइन में इंवेस्टमेंट के लिए बनाएंगे ETF