अफ्रीका-मिडिल ईस्ट में बिजनेस, 52 वीक लो से 46% चढ़ा शेयर, FII भी लगा रहे पैसा, इस डील के बाद रखें नजर

Sudarshan Pharma Industries Ltd के शेयर सोमवार को 2 फीसदी अपर सर्किट पर 32.13 रुपये पहुंचे. कंपनी ने तेलंगाना स्थित Srujan Lifesciences Private Limited Srujan की जमीन बिल्डिंग और मशीनरी को 25.50 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया है. इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स यानी API व स्पेशियलिटी केमिकल्स में मजबूत उपस्थिति बनेगी.

Sudarshan Pharma के शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए. Image Credit: freepik, canva

Sudarshan Pharma Industries Ltd: फार्मा सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Sudarshan Pharma Industries Ltd के शेयर सोमवार को 2 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए और 32.13 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का यह शेयर पिछले 52 हफ्ते में 21.90 रुपये के निचले स्तर से 46 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. शेयरों में आई इस तेजी के पीछे का कारण हाल ही में कंपनी द्वारा तेलंगाना स्थित Srujan Lifesciences Private Limited Srujan के एसेट्स को 25.50 करोड़ रुपये में खरीदना बताया जा रहा है. इस सौदे में जमीन बिल्डिंग और मशीनरी शामिल हैं. यह सौदा कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने और मेडिकल सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाने में मदद करेगा. इस सौदे के बाद से कंपनी में निवेशकों की रुचि बढ़ी है.

25.50 करोड़ का सौदा

Sudarshan Pharma Industries Ltd ने तेलंगाना स्थित Srujan Lifesciences Private Limited Srujan प्लांट खरीदा है. इसमें जमीन बिल्डिंग और अत्याधुनिक मशीनरी शामिल हैं. यह प्लांट पहले से ही चालू स्थिति में है और इसे कंपनी अब नई दवाओं के प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल करेगी. नई फैसिलिटी में कई अहम एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स यानी एपीआई का प्रोडक्शन होगा. इनमें रोपिवाकेन बुपिवाकेन प्रोबेनेसिड सिटाग्लिप्टिन एपिक्साबैन और रिवरोक्साबैन शामिल हैं. इन दवाओं की मांग न केवल भारत में बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- Inox Wind के शेयरों में 8% की उछाल, मजबूत ऑर्डर बुक, 5 साल में दिया 1296% तक का रिटर्न; जानें ब्रोकरेज की राय

कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 46 फीसदी बढ़कर 145.26 करोड़ रुपये रही. इसी दौरान कंपनी ने 3.96 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1.21 करोड़ का घाटा था. सालाना नतीजों में कंपनी की इनकम 505 करोड़ रुपये रही और मुनाफा 45 फीसदी बढ़कर 16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

कैसा है शेयरों का प्रदर्शन

Sudarshan Pharma Industries 8 सितम्बर को 2 फीसदी की तेजी के साथ 32.1 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 773 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 53.5 रुपये और न्यूनतम स्तर 24.7 रुपये रहा है. स्टॉक का पी ई रेशियो 42.9 है जबकि बुक वैल्यू 5.46 रुपये है. कंपनी का आरओसीई 15.5 फीसदी और आरओई 14.8 फीसदी है. इसका फेस वैल्यू 1 रुपये है और कंपनी का डिविडेंड यील्ड शून्य फीसदी है.

विदेशी निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी

कंपनी के शेयरों में हाल ही में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है. जून 2025 में FII ने 24.84 लाख शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी मार्च के तुलना में लगभग 20 फीसदी बढ़ा ली. इसके अलावा सरकार ने भी पहली बार 1.28 लाख शेयर खरीदकर 0.05 फीसदी की हिस्सेदारी ली है. पिछले दो साल में यह शेयर 275 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

कंपनी का कारोबार

सुन्दरशन फार्मा इंडस्ट्रीज की स्थापना 2008 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है. कंपनी एपीआई फार्मा प्रोडक्ट्स और केमिकल्स के मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेड में काम करती है. इसके पास कई ब्रांडेड प्रोडक्ट हैं जिनमें लव बर्ड्स और मेटफोकल शामिल हैं. कंपनी भारत के साथ साथ दक्षिण पूर्व एशिया मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका के देशों में भी कारोबार करती है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.