ब्रोकरेज के सारे अनुमानों को तोड़कर भागा Suzlon Energy, 13 फीसदी चढ़ा, जानें कौन कर रहा ड्राइव

30 मई को इस शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली. तेजी ऐसी आई कि शेयर ने सुबह ही 13 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए अलग-अलग टारगेट दिए हैं. हालांकि इसने एकाध ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस इसने एक ही घंटे में पार कर लिया. आइए जानते हैं किस ब्रोकरेज ने कितना टागरेट दिया?

क‍िस कंपनी पर लगा सकते हैं दांव. Image Credit: Canva

Suzlon Energy Target Price: 30 मई को बाजार में गिरावटे देखने को मिली, इस बिकवाली में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गजब की रैली देखने को मिली. जिसके बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने इसको लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की. जिसमें ब्रोकरेज हाउस ने इसके शेयरों का टारगेट प्राइस बताया गया था. हालांकि शेयर ने एकाध ब्रोकरेज हाउस का टारगेज महज 1 घंटे में पार कर लिया. जिसके बाद शेयर 74 रुपये के भाव तक पहुंच गया. अब सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ कि इसमें इस तरह की तेजी देखने को मिली.

प्रोजेक्ट डिलीवरी अनुमान से बेहतर

कंपनी ने इस तिमाही में 573 मेगावाट (MW) के प्रोजेक्ट्स की डिलीवरी की, जबकि ब्रोकरेज अनुमान 475 MW का था. इसके चलते कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन और प्रॉफिट में बड़ा उछाल देखने को मिला है. हालांकि, टैक्स से जुड़े एक बार के लाभ (Deferred Tax Asset – DTA) के कारण FY25 के मुनाफे में असाधारण बढ़त दिखी.

Q4FY25 हाईलाइट

टैक्स बेनिफिट बना FY25 का गेमचेंजर

कंपनी ने 6,400 करोड़ रुपये का Deferred Tax Asset बनाया है, जिससे FY25 में PAT में 2.7 गुना की बढ़त हुई. यह एक तरह का अकाउंटिंग लाभ है, जिससे FY25 के आंकड़े अच्छे दिखे हैं, लेकिन इसका असली असर आने वाले वर्षों (FY26-27) में नहीं दिखाई देगा.

ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट

ब्रोकरेज Nuvama Institutional Equities ने Suzlon को लेकर FY26 और FY27 के अनुमान थोड़ा अपग्रेड किए हैं. कंपनी के EBITDA में 8-15 फीसदी तक ग्रोथ की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 68 रुपये किया गया है, जो पहले 61 रुपये था. हालांकि, ‘Hold’ रेटिंग बरकरार रखी गई है. हालांकि इन दोनों टारगेट को ब्रोकरेज ने 30 मई को हिट कर लिया है.

मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों के लिए BUY रेटिंग दी है, साथ ही इसका टारगेट प्राइस 83 रुपये बताया है.

Suzlon Energy के शेयरों का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर