Swiggy का Q3 में बढ़ा घाटा तो भरभराकर 8% तक टूट गए शेयर, पर ब्रोकरेज बुलिश, 61% का दिख रहा अपसाइड
Swiggy के Q3 नतीजों में घाटा बढ़ने के बाद शेयर में 8% तक की तेज गिरावट आई, हालांकि रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत बनी रही. बिकवाली के बावजूद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक के भविष्य को लेकर बुलिश हैं और इसे ‘BUY’ रेटिंग दी गई है. इतना ही नहीं एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें बेहतर रिटर्न की संभावना भी जताई जा रही है.
Swiggy Q3 Result: फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Swiggy के शेयर शुक्रवार 30 जनवरी को नतीजों के बाद बुरी तरह टूट गए. निवेशकों में शेयर बेचने की होड़ लग गई. बड़ी तादाद में बिकवाली के चलते NSE पर स्टॉक इंट्राडे में 7.78% गिरकर ₹302.10 तक पहुंच गया. बीते एक हफ्ते में Swiggy का शेयर करीब 5% नीचे आ चुका है, जबकि महीने भर में इसमें 22% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. शेयर के बुरी तरह से टूटने के बावजूद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक के फ्यूचर को लेकर बुलिश हैं. यही वजह है कि उन्होंने इसमें खरीदारी की सलाह दी है.
घाटा बढ़ा पर रेवेन्यू में तेजी
Q3 FY26 में Swiggy का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस यानी घाटा बढ़कर ₹1,065 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह घाटा ₹799 करोड़ था. पिछली तिमाही में कंपनी ने ₹1,092 करोड़ का नुकसान दर्ज किया था. हालांकि रेवेन्यू फ्रंट पर तस्वीर काफी मजबूत रही. कंपनी की ऑपरेशंस से आय सालाना आधार पर 53.96% उछलकर ₹6,148 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3,993 करोड़ थी. ऑपरेशनल लेवल पर EBITDA लॉस ₹782 करोड़ रहा, जो पिछले साल की दिसंबर तिमाही के ₹725 करोड़ के नुकसान से ज्यादा है.
किन सेग्मेंट में हुआ फायदा?
फूड डिलीवरी से रेवेन्यू 24.67% बढ़कर ₹2,041 करोड़ रहा. आउट-ऑफ-होम कंजम्पशन सेगमेंट की आय 56% बढ़कर ₹103 करोड़ पहुंची. क्विक-कॉमर्स सेगमेंट ने सबसे तेज रफ्तार दिखाई और इसका रेवेन्यू 76% उछलकर ₹1,016 करोड़ हो गया. सप्लाई चेन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से आय भी 76% बढ़कर ₹2,981 करोड़ रही. हालांकि प्लेटफॉर्म इनोवेशन वर्टिकल से रेवेन्यू 59% घटकर ₹9 करोड़ रह गया.
यह भी पढ़ें: सेफ्टी इक्विपमेंट कंपनी के IPO का कमाल, GMP ₹7 से सीधे ₹26 पहुंचा, अभी तक 25 गुना हुआ सब्सक्राइब
एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
Swiggy के शेयरों में भले ही अभी गिरावट का दौर दो, लेकिन ब्रोकरेज फर्म इसे लेकर बुलिश हैं. नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का नेट लॉस अब पहले की तुलना में कम रहने का अनुमान है, जिसका मुख्य कारण QIP और Rapido में हिस्सेदारी बिक्री से बढ़े कैश बैलेंस के चलते अन्य आय में बढ़ोतरी है. FY28E तक के अनुमानों को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने इस पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही इसके शेयरों के लिए टारगेट भी दिया है. स्विगी के शेयर की वर्तमान कीमत 304 रुपये है जबकि 12 महीनों के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 490 है. ऐसे में इसमें 61% का अपसाइड दिखाई दे रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Budget 2026: 15 साल में बजट के बाद कैसी रही शेयर बाजार की चाल, कहां बना पैसा और किधर हुई बिकवाली
877% रिटर्न देने वाली इस सरकारी कर्ज मुक्त कंपनी को ₹1800 करोड़ का टेंडर, फडामेंटल्स दमदार, मजबूत है ऑर्डर बुक
Vodafone Idea के शेयरों ने फिर पकड़ी रफ्तार, 1 दिन में आई 10 फीसदी की तेजी, जानें क्या है वजह
