TATA Group का ये मल्टीबैगर स्टॉक 40% गिरावट पर कर रहा है ट्रेड; BUY, HOLD या SELL, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

शेयर बाजार में कभी निवेशकों का भरोसेमंद माना जाने वाला एक बड़ा रिटेल स्टॉक इन दिनों दबाव में है. हालिया उतार-चढ़ाव, वैल्यूएशन को लेकर बढ़ी चिंताएं और ग्रोथ की रफ्तार पर सवाल निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. अब नजर इस बात पर है कि आगे की रणनीति क्या संकेत देती है.

ट्रेंट के शेयरों में बीते एक साल में भारी गिरावट देखी गई है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Tata Group Share: टाटा समूह की दिग्गज रिटेल कंपनी Trent, जो एक समय निवेशकों की सबसे पसंदीदा स्टॉक्स में गिनी जाती थी, साल 2025 के शुरुआत से ही नीचे के ओर लुढ़कने लगी. Nifty 50 का हिस्सा होने के बावजूद Trent का प्रदर्शन इस साल निराशाजनक रहा और यह इंडेक्स का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बन गया.

ऐसे में निवेशकों के सामने बड़ा सवाल है, क्या इस स्टॉक से बाहर निकल जाना चाहिए या फिर धैर्य बनाए रखना सही रहेगा?

2025 में क्यों टूटा Trent का शेयर

साल 2025 में Trent के शेयरों में करीब 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इसी अवधि में Nifty 50 करीब 10.5 प्रतिशत चढ़ा. यह Trent के लिए पिछले 11 वर्षों में पहली सालाना गिरावट है. हालांकि, लंबी अवधि की तस्वीर अब भी मजबूत दिखती है. बीते पांच सालों में इस स्टॉक ने करीब 550 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिससे यह अब भी लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बना हुआ है.

साल 2026 की शुरुआत से ही कंपनी यू-टर्न मोड में है. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली, जहां ये लगभग 3 फीसदी की उछाल के साथ 4,409 रुपये पर ट्रेड करने लगे. कंपनी के 52 वीक हाई/लो की बात करें तो ये क्रमश: 7493/3930 रुपये है.

गिरावट की वजह और आगे का प्लान

विशेषज्ञों के मुताबिक, Trent के कमजोर प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह वैल्यूएशन रीसेट है. एक समय इसका प्रीमियम और लगभग तीन अंकों वाला पीई रेशियो निवेशकों को आकर्षित कर रहा था, लेकिन ग्रोथ की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ते ही यह वैल्यूएशन टिकाऊ नहीं रह पाया. इसी कारण बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली.

Q2FY26 में कंपनी ने 19 नए Westside स्टोर और 44 नए Zudio स्टोर जोड़े, जिनमें एक स्टोर UAE में भी शामिल है. साथ ही कुछ पुराने स्टोर्स को कंसोलिडेट भी किया गया. एनालिस्ट्स का कहना है कि मैनेजमेंट का फोकस अब उभरते इलाकों में विस्तार पर है, जहां से रिटर्न आने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है.

यह भी पढ़ें: ₹1000 करोड़ कैश, 28% प्रीमियम बायबैक… बाजार ने किया नजरअंदाज, क्यों यह स्मॉल कैप 2026 में बदल सकता है गेम!

Trendlyne के आंकड़ों के अनुसार, Trent पर राय बंटी हुई है. कुछ एनालिस्ट अब भी इसे ‘Strong Buy’ मानते हैं, तो कई ‘Hold’ या ‘Sell’ की सलाह दे रहे हैं. साफ है कि निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव रह सकता है, लेकिन मजबूत ब्रांड, विस्तार की योजना और Tata Group का भरोसा Trent को लंबी दौड़ का खिलाड़ी बनाए रखता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.